दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के ऑनलाइन वायरल हुए डीपफेक वीडियो के मामले में बिहार से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने पिछले हफ्ते वीडियो के संबंध में मामला दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के एक डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
टाइम्स ऑफ इंडियो की खबर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में जालसाजी और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन और स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि दिल्ली महिला आयोग ने भी पुलिस को नोटिस भेजकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया था.
आरोपी ने पुलिस को शुरुआती जांच में बताया कि उसने शौक पूरा करने के लिए यह वीडियो बनाया था. आरोपी ने बताया कि उसने सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो बनाया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाया गया है उस वीडियो में जारा पटेल नामक अभिनेत्री है जो इंग्लैंड में रहती है. आरोपी ने उसके चेहरे पर रश्मिका का चेहरा लगाया था, जो पहली नजर पर नकली नहीं लगता है.
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. एफआईआर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किया. वीडियो को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस भी जारी किया है. भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को डीपफेक से संबंधित कानूनी प्रावधानों और दंडों के बारे में बताया था. रश्मिका मंदाना ने बदले गए वीडियो के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है और विभिन्न हस्तियों ने उनकी पोस्ट का समर्थन किया था.
लड़कियां समय से पहले हो रही जवान, क्या इसका पॉल्यूशन से है कोई कनेक्शन?
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का ‘डीपफेक’ वीडियो साझा करने के लिए जिम्मेदार एकाउंट के यूआरएल पाने के लिएमेटा से संपर्क किया था. पुलिस ने फर्जी वीडियो शेयर करने वालों की भी जानकारी हासिल कर रही है. डीपफेक वीडियो, जिसके बारे में संदेह है कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके बनाया गया था, पिछले सप्ताह वायरल हो गया. मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है और अधिकारियों की एक टीम को मामले की जांच सौंपी गई थी.
.
Tags: Rashmika Mandana
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 09:37 IST





