10 करोड़ लोगों की पसंद बन गई है Google की ये सर्विस, आपको भी जल्द पड़ सकती है जरूरत

Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने घोषणा की कि कंपनी गूगल वन सर्विस के 100 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं, जो जीमेल, ड्राइव और फोटो जैसी फ्री सर्विस के लिए अडिशनल स्टोरेज के साथ-साथ ज्यादा फीचर्स प्रदान करती है. गूगल वन प्रीमियम प्लान 2 टेराबाइट्स स्टोरेज और वीपीएन और डार्क वेब मॉनिटरिंग जैसे अन्य फीचर्स के साथ आता है.

कंपनी का नया AI प्रीमियम प्लान यूजर्स को जेमिनी एआई तक पहुंच प्रदान करता है, और जल्द ही जीमेल और डॉक्स के अंदर जेनरेटिव एआई फीचर्स प्रदान करेगा.

पिचाई ने बताया, ‘हमने हाल ही में 100 मिलियन (10 करोड़) गूगल वन सब्सक्राइबर्स को पार कर लिया है! हम अपने नए एआई प्रीमियम प्लान के साथ उस स्पीड को आगे बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें जेमिनी एडवांस्ड, प्लस जेमिनी इन जीमेल, डॉक्स प्लस जैसे एआई फीचर्स की पेशकश की जाएगी.’

गूगल वन ज़्यादा स्टोरेज प्रदान करता है, गूगल प्रोडक्ट्स में एक्सक्लूसिव फीचर्स को अनलॉक करता है, और कंपनी को अपने सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स के साथ मजबूत रिलेशनशिप बनाने की अनुमति देता है.

गूगल वन प्लान 130 रुपये प्रति महीने की कीमत से शुरू होता है, और इसमें 100GB मिलता है.  लोग नए गूगल वन एआई प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन लेकर जेमिनी एडवांस्ड का उपयोग शुरू कर सकते हैं.

‘जेमिनी अल्ट्रा’ AI मॉडल एक पेड एक्सपीरियंस होगा, जो नए गूगल वन टियर (दो महीने के फ्री ट्रायल के साथ) के जरिए उपलब्ध होगा, जिसमें 2 टेराबाइट्स स्टोरेज और डॉक्स, स्लाइड्स, शीट्स और मीट जैसे गूगल वर्कस्पेस ऐप्स में जेमिनी तक एक्सेस भी शामिल है.

Tags: Gmail, Google

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स