निखिल स्वामी/बीकानेर. आपके आसपास कई ऐसे पौधे होते है, जो शरीर और बीमारियों में रामबाण का काम करते है. ऐसे में एक पौधा है जो पथरी सहित कई रोगों को पूरी तरह खत्म कर देता है. हम बात कर रहे है पत्थरचट्टा पौधे की. इस पौधे के पत्ते खाने से शरीर में कई रोगों से लोगों को मुक्ति मिल सकती है. बीकानेर में कई लोग अब पत्थरचट्टे का पौधा घरों में भी लगा रहे है.
आयुर्वेदिक डॉक्टर मनीष कुमार गहलोत ने बताया कि इस पौधे का उपयोग चूर्ण के रूप में कर सकते है. रोजाना 3 से 6 ग्राम चूर्ण ले सकते है. अगर पथरी की कोई दवाई लेते है तो उस दवाई में भी पत्थरचट्टा की मात्रा डाली हुई रहती है. आजकल लोग खाने-पीने पर पूरी तरह ध्यान नहीं देते है. साथ ही, सॉफ्ट ड्रिंक्स का ज्यादा सेवन करने लगे है. कई लोग पानी भी बहुत कम पीते है. इसके अलावा अनावश्यक चीजे ग्रहण करते है, जिससे पथरी ज्यादा हो रही है. लोगों को ऐसी चीजों की जगह प्रोटीन लेना शुरू करना चाहिए. और चार से पांच लीटर पानी रोजाना पीना चाहिए.
इन बीमारियों में आता है काम
अगर किसी को मूत्र कम आ रहा है और पथरी बन रही है, तो यह पौधा उसको खत्म करता है. इसके अलावा हार्ट में कार्य करता है. खून को सही रखने में कार्य भी करता है.
गद्दे की तरह मोटा होता है पत्थरचट्टा
अब पत्थरचट्टा सभी जगह उगने लगा है. इसका पत्ता एकदम गद्दे की तरह मोटा होता है. इस पत्ते के किनारे कांटेनुमा धारियों वाले होते है. इस पौधे के पत्ता हरे होते है. नीचे से इसका पत्ता सफेद और गुलाबी रंग का रहता है.
इस तरह से कर सकते है सेवन
इस पत्थरचट्टा का एक पत्ता दो गिलास पानी में डालकर उबाला जाता है. जब पानी आधा गिलास हो जाता है, उसको छानकर पी सकते है. जहां तक होता है पत्थरचट्टा पौधे के पत्ते का सेवन करने से पथरी पूरी तरह से खत्म हो जाती है.
पहाड़ों को चीरकर उगता है पत्थरचट्टा
इस पौधे का नाम पत्थरचट्टा है और यह पौधा पहाड़ों में उगता है. यह ऐसे पौधा है जो पहाड़ों की चट्टानों को तोड़कर बाहर आता है. यह ज्यादातर हिमालय के पहाड़ों पर उगता है, जो सात से दस हजार फीट की ऊंचाई पर होता है. इस पौधे की खासियत है कि इसके एक पत्ते से कई छोटे बेबी यानी छोटे पत्थर चट्टे भी बन जाते है.
.
Tags: Bikaner news, Health, Health benefit, Latest hindi news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 15:44 IST





