Viral Street Vendor: आजकल कई लोग अपनी नौकरी छोड़कर स्ट्रीट वेंडर के रूप में अपना करियर बना रहे हैं. उनका मानना है कि कॉर्पोरेट नौकरियों के पीछे भागना कोई समझदारी नहीं है. ऐसे में कई लोगों ने अपने स्टॉल का नाम भी अपनी डिग्री के साथ जोड़कर रखा, जैसे MBA चाय वाला, पत्रकार पोहा वाला, इंजीनियर चाय वाला. अब इसी तरह से एक और शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो गोलगप्पे बेचकर 10 लाख रुपये कमा चुका है और लोगों को स्टार्टअप आइडिया भी दे रहा है.
इंस्टाग्राम हैंडल @aman_chawla009 ने कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में शख्स बताता है कि पानीपूरी बेचने से अच्छे खासे रुपये कैसे कमा सकते हैं. उन्होंने बताया कि 10 लाख सालाना कमाये जा सकते हैं. वह खुद भी अब तक 10 लाख कमा चुके हैं. उनका मानना है कि वह किसी कंपनी में रहकर भी इतना नहीं कमा पाते. चावला ने बताया कि दाल नमकीन को ट्रेनों में बेचकर सलाना 5 लाख रुपये कमाया जा सकता है. यह एक स्टार्टअप आइडिया है, जो लोग नौकरी तलाश रहे हैं वह ऐसा कर सकते हैं. वह इस बिजनेस में लगने वाली लागत पर भी चर्चा करते हैं. चावला ने कहा कि अगर आप अपनी डिग्री छोड़ने और स्टील की बाल्टी के साथ ट्रेनों में यात्रा करने को तैयार हों तो आप इतना आसानी से कमा सकते हैं.

चावला के फीड में कई वीडियो हैं जहां वह पैटीज़, छोले कुल्चे, पानीपूरी और बहुत कुछ जैसे स्ट्रीट फूड बेचने पर चर्चा करते हैं और कहते हैं कि यह किसी कंपनी की तुलना में अधिक कमाने का एक तरीका है. कई लोगों ने चावला के काम की सराहना की तो कइयों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. चावला के स्टार्टअप आईडिया में हीलियम गैस के गुब्बारे बेचना भी शामिल था. उन्होंने कहा कि अगर आप खुद का स्टार्टअप करते हैं तो यह आपके पीढ़ियों तक के लिए फायदेमंद रहेगा.
.
Tags: Latest viral video, Street Food
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 09:29 IST





