traffictail

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में अपने साथियों पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला मेजर गिरफ्तार, 2 घायल

SHARE:

नई दिल्‍ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी में आर्मी के ऑफिसर ने अपनी ही यूनिट के साथियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग की है जिसमें दो ऑफिसर घायल हैं. सूत्रों के मुताबिक राजौरी में 48 राष्ट्रीय राइफल में तैनात मेजर ने अपने साथियों पर ही फायरिंग की. भारतीय सेना की तरफ़ से आधिकारिक बयान जल्द जारी हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि इस घटना में भारतीय सेना की 48 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई शामिल है और यह राजौरी के थानामंडी इलाके में हुई.

नाम उजागर न करने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि इसमें सेना के मेजर ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्रिम ठिकाने पर अपने साथी सैनिकों पर गोलियां चलाईं और ग्रेनेड फेंके, जिससे उनमें से कुछ घायल हो गए हैं. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. गुरुवार रात को रिपोर्ट दर्ज होने तक घटना का विवरण अस्पष्ट था. दिल्ली या जम्मू में सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था.

अपने ही साथियों पर बरसाईं गोलियां और ग्रेनेड फेंके
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार अफसर को कुछ निजी परेशानी है. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ऐसा माना जाता है कि मेजर ने यूनिट के कुछ सैनिकों पर गोलीबारी करने से पहले हवा में गोलियां चलाईं थीं. मेजर ने फायरिंग के बाद ग्रेनेड भी फेंके.

Tags: Firing, Indian army, Jammu kashmir latest news

Source link

Gypsy News
Author: Gypsy News

Leave a Comment