नहीं थमने वाला है मौसम का ये कहर! बिहार-झारखंड से लेकर सिक्किम तक भारी बारिश, पूर्वांचल में भी झमाझम बरसेंगे बादल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया.
आईएमडी के मुताबिक पूर्वी भारत के हिस्सों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी ओडिशा में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी. इसके साथ ही पूर्वी भारत के हिस्सों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज आसमान साफ रहेगा. वहीं तापमान में भी कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो सकती है.

आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि प्रदेश में आज भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम के पश्चिमी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. बिहार, झारखंड, उत्तरी ओडिशा और दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

नहीं थमने वाला है मौसम का ये कहर! बिहार-झारखंड से लेकर सिक्किम तक भारी बारिश, पूर्वांचल में भी झमाझम बरसेंगे बादल

पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, रायलसीमा, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी रविवार तक इन बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में, असम और मेघालय के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार तक हल्की से मध्यम व्यापक वर्षा, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. आईएमडी ने कहा, “नागालैंड और मणिपुर को गुरुवार को समान परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए. गुरुवार को पश्चिम असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.”

Tags: IMD alert, Weather Update

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स