traffictail

पीएम मोदी कल गहलोत के गढ़ जोधपुर में भरेंगे हुंकार, 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

SHARE:

हाइलाइट्स

पीएम नरेन्द्र मोदी का राजस्थान दौरा
जोधपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
21 विधानसभाओं क्षेत्रों के कार्यकर्ता जुटेंगे

रंजन दवे.

जोधपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी कल सीएम अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर आएंगे. विधानसभा चुनावों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है. पीएम मोदी महज दो दिन के अंतराल के बाद फिर से राजस्थान आ रहे हैं. पीएम मोदी अपने जोधपुर दौरे के दौरान जोधपुर क्षेत्र के लोगों को 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान सुबह 10 बजे जोधपुर के प्रसिद्ध रावण चबूतरा मैदान पर आमजन से रू-ब-रू होकर उनको संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी की जोधपुर यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रंबंध किए गए हैं. जोधपुर शहर के चप्पे-चप्पे पर हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. पीएम मोदी की फिर से राजस्थान यात्रा को लेकर बीजेपी बेहद उत्साहित है. जोधपुर पीएम मोदी कैबिनेट के अहम मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का संसदीय क्षेत्र है. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत लगातार दूसरी बार जोधपुर से सांसद हैं. पीएम मोदी की जोधपुर में होने वाली सभा में क्षेत्र की 21 विधानसभाओं क्षेत्रों के बीजेपी के कार्यकर्ता जुटेंगे.

पीएम मोदी कल गहलोत के गढ़ जोधपुर में भरेंगे हुंकार, 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

पीएम मोदी राजस्थान को ये बड़ी सौगातें देंगे
पीएम मोदी के दौरे को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को सांसद सेवा केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से पूरी जानकारी साझा की. शेखावत ने बताया कि पीएम मोदी क्षेत्रवासियों को दस हजार रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इनमें प्रधानमंत्री राजस्थान में लगभग 5000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित हैं. यहां पीएम प्रधानमंत्री आईआईटी जोधपुर परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. जोधपुर हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे. जोधपुर एम्स ट्रोम सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक’ की आधारशिला रखेंगे.

जोधपुर और जयपुर के बीच नई वंदे भारत ट्रेन भी मिल सकती है
इनके साथ ही रेल की गति बढ़ने के लिए रेल दोहरीकरण के काम का लोकार्पण करेंगे. जोधपुर से जयपुर के बीच दोहरीकरण होने से समय बचेगा. वहीं जोधपुर और जयपुर के बीच राजस्थान नई वंदे भारत ट्रेन भी मिल सकती है. इसके अलावा सिटी गैस डिस्ट्रिब्युशन के काम लोकार्पण भी किया जाएगा. विकास कार्यों की इस फेहरिस्त में कई अन्य लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम शामिल हैं. उसके बाद पीएम सुबह 10 बजे रावण का चबूतरा मैदान पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

Tags: Gajendra Singh Shekhawat, Jaipur news, Jodhpur News, Pm narendra modi, Rajasthan bjp, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

Gypsy News
Author: Gypsy News

Leave a Comment