नई दिल्ली. WhatsApp अपने यूजर्स को सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखकर कई फीचर्स ऑफर करता है. ऐसा ही एक है अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने वाला. कई बार ऐसा होता है कि आप वॉट्सऐप में अपने मैसेज चेक करना चाहते हैं. लेकिन, ये नहीं चाहते हैं कि कोई ये जान पाए कि आप ऑनलाइन आए थे. ऐसे में हम यहां आपको ऑनलाइन स्टेटस हटाने का तरीका बताने जा रहे हैं.
दरअसल, जब तक आप ऐप ऑनलाइन स्टेटस नहीं हटाते तब तक ऐप आपको ऑनलाइन शो करता रहता है. ऐसे में जब भी कोई अपने चैट में आपके कॉन्टैक्ट को ओपन करता है तो उन्हें टॉप में ऑनलाइन स्टेटस शो होता है. लेकिन, इसे हटाया जा सकता है. आइए जानते हैं इसका तरीका.
ये भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने के ये हैं 5 अचूक तरीके, बस छोटी-छोटी आदतें बचा देती हैं खूब पैसे
ऐसे हाइड करें WhatsApp में ऑनलाइन स्टेटस:
- एंड्रॉयड यूजर्स वॉट्सऐप ओपन करें और मेन्यू से सेटिंग में जाएं.
अब Privacy पर क्लिक करें. यहां आपको Last Seen & Online का ऑप्शन दिखाई देगा.
इस पर क्लिक करें. फरि आपको यहां Everyone, My Contacts, My contacts expect या No Body के ऑप्शन्स में किसी एक को सेलेक्ट करें.
वहीं, iOS यूजर्स वॉट्सऐप ओपन करें और फिर सेटिंग्स पर जाएं.
इसके बाद अकाउंट पर टैप करें और फिर प्राइवेसी सेलेक्ट करें. यहां आपको एंड्रॉयड की ही तरह लास्ट सीन और ऑनलाइन ऑप्शन नजर आएंगे.
अगर आप नहीं चाहते कि किसी को पता लगे कि आप ऑनलाइन हैं. तो इसके लिए आपको पहले लास्ट सीन में Nobody सेलेक्ट करना है और फिर ऑनलाइन स्टेटस को Same as last seen कर देना है.
एक बात आपको यहां ये भी ध्यान रखनी है कि अगर आपने अपना लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस हाइड किया तो आप दूसरों के भी ऑनलाइन स्टेटस को नहीं देख पाएंगे. साथ ही लोग ये भी नहीं देख पाएंगे कि आप चैट कर रहे हैं.
.
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Whatsapp, WhatsApp Features
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 21:53 IST