traffictail

लोग रोज पीते हैं RO का पानी, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है इसका मतलब, आप तुरंत जान लें

SHARE:

नई दिल्ली. स्वच्छ पानी पीना अच्छी सेहत के लिए सबसे पहली जरूरत है. रोजाना लोग होटल में, घर में, दफ्तर में या बाहर घूमते हुए फिल्टर किया गया पानी यानी RO वाटर पीते हैं. Aquafina, Kinley या Bisleri जैसे ब्रांड्स के फिल्टर वाटर काफी पॉपुलर हैं. इन कंपनियों के बड़े जार घरों और कंपनियों में मंगाए जाते हैं. कई छोटी कंपनियां घरों में आरओ का पानी (RO Water) भी पहुंचाती हैं. लोग इन्हें मंगवाना पसंद भी करते हैं, क्योंकि यह बिस्लेरी, किन्ली जैसी कंपनियों के काफी सस्ता होता है. बहुत से लोगों ने इन दिनों घरों में भी RO लगवा लिया है. संभव है कि आपके घर में भी RO लगा हो और आप आरओ का पानी ही पीते हों. परंतु, क्या आपने कभी सोचा है कि RO होता क्या है? यह कैसे काम करता है? ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है. तो चलिए आज हम बताते हैं.

RO का मतलब होता है रिवर्स ऑस्मोसिस (Reverse Osmosis). यह एक वाटर प्यूरीफिकेशन प्रोसेस है जो पीने के पानी में घुल चुकी अशुद्धियों को दूर करके शुद्ध अथवा पीन लायक बनाता है. इस प्रोसेस के जरिए दूषित पदार्थों, क्लोरीन, और नमक जैसी अशुद्धियों को दूर किया जाता है. इसके लिए इस प्रोसेस में सेमीपरमिएबल मेम्ब्रेन का उपयोग किया जाता है. यही नहीं ऑस्मोसिस में सूक्ष्मजीवों को भी रिमूव किया जाता है, जिन्हें हम नग्न आंखों से देख नहीं पाते. ये प्रोसेस पानी को मॉलिक्यूलर लेवल तक साफ कर देता है और केवल H2O ही छोड़ता है, जिसे आराम से पीया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: घर में ही मिलता है इन्वर्टर बैटरी में डलने वाला पानी, 1 धेला भी नहीं होता खर्च, खुद यूज करें, Free में बांटें

रिवर्स ऑस्मोसिस कैसे करता है काम?
रिवर्स ऑस्मोसिस की प्रक्रिया में हाई-प्रेशर पंप के जरिए RO के साल्ट साइड में प्रेशर को बढ़ाया जाता है. फिर सेमीपरमिएबल RO मेम्ब्रेन में फोर्स के साथ पास किया जाा है. इससे लगभग 95 से 99 प्रतिशत डिसॉल्वड सॉल्ट रिजेक्ट स्ट्रीम में रह जाता है.

रिवर्स ऑस्मोसिस के क्या हैं फायदे?

इस प्रक्रिया के जरिए पानी से कई प्रकार के घुले हुए और निलंबित रासायनिक कणों के साथ-साथ जैविक एनटाइटीज जैसे बैक्टीरिया को प्रभावी ढंग से हटाने के लिए किया जा सकता है.

इस तकनीक का इस्तेमाल बड़े पैमाने में लिक्विड वेस्ट या डिस्चार्ज को ट्रीट करने के लिए किया जा सकता है.

इसका उपयोग बीमारियों को रोकने के लिए पानी को शुद्ध करने में किया जाता है. यह चिकित्सा क्षेत्र में लाभकारी है.

Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks

Source link

Gypsy News
Author: Gypsy News

Leave a Comment