नई दिल्ली. साल 2023 में Apple ने Samsung को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के लीडिंग स्मार्टफोन-सेलिंग ब्रांड का टाइटल हासिल कर लिया है. ऐपल का टॉप सेलिंग मॉडल iPhone 14 Pro Max रहा. iPhone 14 Pro Max पर इसकी मौजूदा कीमत 1,27,999 रुपये है. यानी कई लाख रुपये रखने के बाद भी इसे खरीदने के बारे में आप एक बार जरूर सोचेंगे. खास बात ये है कि iPhone 14 series और iPhone 15 series के कई फोन टॉप 10 लिस्ट का हिस्सा रहे हैं. ये जानकारी Canalys की रिपोर्ट के हवाले से मिली है. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट और देखते हैं कि कौन सा फोन कौन से नंबर पर है.
जैसा कि हमने ऊपर भी बताया 2022 में लॉन्च किया गया iPhone 14 Pro Max साल 2023 का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा. इसके 34 मिलियन यूनिट्स सेल किए गए. संभवतः, नई iPhone सीरीज के लॉन्च के बाद डिस्काउंट वाली कीमत ने इस रिकॉर्ड को सिक्योर करने में मदद की. गौर करने वाली बात ये है कि पुराने मॉडल जैसा डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और लाइटनिंग पोर्ट होने के बाद भी लोगों को इस मॉडल को खूब पसंद किया.

Canalys की रिपोर्ट.
Apple iPhone 14-series के दूसरे मॉडल्स की बात करें तो iPhone 14 (29 मिलियन) तीसरे नंबर पर iPhone 14 Pro (29 मिलियन) चौथे नंबर पर है. यहां तक कि पुराने iPhone 13 ने भी 23 मिलियन यूनिट्स की सेल के साथ 5वें पायदान पर अपनी जगह बनाई है.
दूसरी तरफ नई iPhone 15 series की बात करें तो इसने भी काफी अच्छा किया है, जबकि इसे कुछ महीनों पहले 2023 में सितंबर में लॉन्च किया गया था. टॉप 10 की लिस्ट में iPhone 15 Pro Max 33 मिलियन सेल रिकॉर्ड के साथ दूसरे पायदान पर है. वहीं, इस सीरीज से iPhone 15 Pro और iPhone 15 क्रमश: 21 मिलियन यूनिट्स और 17 मिलियन यूनिट्स सेल रिकॉर्ड के साथ 7वें और 10वें नंबर पर हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि iPhone 14 Plus या iPhone 15 Plus दोनों ने ही दूसरे iPhone मॉडल्स ने ज्यादा बेहतर नहीं किया.
लिस्ट में ये हैं बेस्ट सेलिंग सैमसंग फोन्स:
वैसे बाकी कोई और ब्रांड्स टॉप 10 की लिस्ट का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, सैमसंग के तीन फोन्स जरूर इस लिस्ट में शामिल हैं. Galaxy A14 4G 21 मिलियन यूनिट्स के साथ 6वें पायदान पर, Galaxy A54 20 मिलियन यूनिट्स के साथ 8वें पायदान पर और Galaxy A14 5G 19 मिलियन यूनिट्स के साथ 9वें पायदान पर है. सरप्राइज करने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में Galaxy S23 सीरीज के कोई फोन्स नहीं हैं.
.
Tags: 5G Smartphone, Iphone, Samsung, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 16:04 IST