नई दिल्ली. Vivo G2 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही ये फोन MediaTek’s Dimensity 6020 प्रोसेसर पर चलता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है. ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 पर चलता है.
Vivo G2 के 4GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये), 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये) और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) रखी गई है. वहीं, इसके 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,200 रुपये) तय की गई है. ग्राहक इस फोन को चीन में सिंगल स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. फिलहाल वीवो की ओेर से भारत समेत अलग-अलग बाजारों में इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
Vivo G2 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 पर चलता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (720×1,612 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, इस हैंडसेट में 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ 7nm Dimensity 6020 प्रोसेसर भी मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, GPS, एक USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इस हैंडसेट की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W चर्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइडमाउंटेड है.
.
Tags: China, Tech news, Tech news hindi, Vivo
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 17:31 IST