Network18 Q3 Results: कंपनी को 107.87 करोड़ का घाटा, आय में इजाफा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी जगत में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगातार चर्चा में है. वहीं, आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) आज के दौर में मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्यादा पावरफुल वर्जन होगा. इसे एआई के अगले लेवल के रूप में देखा जा रहा है. ओपनएआई (OpenAI) का घोषित मिशन इस आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस का निर्माण करना है. गूगल डीपमाइंड (Google DeepMind) के को-फाउंडर और सीईओ डेमिस हसाबिस का भी यही लक्ष्य है. अब मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस रेस में शामिल हो रहे हैं. हालांकि उसके पास इसकी कोई टाइम लाइन नहीं है कि एजीआई कब तक पहुंचेगा या यहां तक कि इसकी कोई सटीक परिभाषा भी नहीं है. मेटा का एआई रिसर्च ग्रुप FAIR मेटा के ऐप्स में जनरेटिव एआई प्रोडक्ट्स बना रहा है. मेटा का लक्ष्य एआई सफलताओं को उसके अरबों यूजर्स तक सीधे पहुंचाना है.

द वर्ज को दिए एक इंटरव्यू में जुकरबर्ग ने कहा, “हम इस विचार पर पहुंचे हैं कि जो प्रोडक्ट्स हम बनाना चाहते हैं, उन्हें बनाने के लिए हमें जनरल इंटेलिजेंस का निर्माण करना होगा. मुझे लगता है कि यह बताना अहम है क्योंकि बहुत से सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर्स अधिक महत्वाकांक्षी समस्याओं पर काम करना चाहते हैं.”

एआई टैलेंट के लिए लड़ाई
एआई टैलेंट के लिए लड़ाई इतनी भयंकर कभी नहीं रही. इस क्षेत्र की हर कंपनी रिसर्चर्स और इंजीनियर्स के एक बेहद छोटे समूह के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है. जरूरी विशेषज्ञता वाले लोग सालाना 1 अरब डॉलर से अधिक का आकर्षक मुआवजा पैकेज प्राप्त कर सकते हैं. वे कहते हैं, ”हम टैलेंट के बीच बहुत तीव्र युद्धों के आदी हो चुके हैं. लेकिन यहां अलग-अलग डॉयनामिक्स हैं क्योंकि कई कंपनियां एक ही प्रोफाइल के लिए जा रही हैं और बहुत सारे VCs और लोग अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर पैसा लगा रहे हैं, जिससे लोगों के लिए बाहरी तौर पर अलग-अलग चीजें शुरू करना आसान हो गया है.”

साल के अंत तक मेटा के पास Nvidia के 3,40,000 से ज्यादा एच100 जीपीयू होंगे
टैलेंट के बाद एआई फील्ड में सबसे दुर्लभ रिसोर्स बड़े मॉडलों को प्रशिक्षित करने और चलाने के लिए आवश्यक कंप्यूटिंग पावर है. इस विषय पर जुकरबर्ग लचीलेपन के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक मेटा के पास चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के 3,40,000 से अधिक एच100 जीपीयू (H100 GPU) होंगे.

Tags: Mark zuckerberg

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स