24GB RAM वाले नए OnePlus फोन के आगे नहीं टिकेगा कोई और धुरंधर, लॉन्चिंग से पहले कीमत आई सामने

Picture of Gypsy News

Gypsy News

वनप्लस 12 सीरीज़ ग्लोबल मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है. फोन इसी महीने 23 जनवरी को लॉन्च होंगे. अभी लॉन्चिंग में दो हफ्ते बाकी हैं और वनप्लस 12 की कीमत लीक हो गई है. टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने X पर अमेज़न की लिस्टिंग पोस्ट कर दी है. इससे मालूम हुआ है कि वनप्लस 12 के 12जीबी रैम, 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये रखी जाएगी.

इसी तरह कुछ दिन पहले टिप्सटर योगेश ब्रार ने दावा किया था कि वनप्लस 12 की कीमत 58,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है. वनप्लस 12 सीरीज़ को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था, जिससे स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस का हिंट मिल चुका है.

ये भी पढ़ें-फोन पर क्यों नहीं लगाना चाहिए कवर? सालों से चलाने वाले भी नहीं जानते नुकसान, पता चला तो निकाल फेकेंगे

वनप्लस 12 के चीन वाले वेरिएंट में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, और ये HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 6.82 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके डिस्प्ले का रेज़ोलूशन 1440 x 3168 पिक्सेल है, जो 557 पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है. डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस ग्लास मिलता है.

बाकी फीचर्स की बात करें तो ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा, और इसमें एडवांस 5nm प्रोसेसर मिलेगा. मेमोरी के तौर पर वनप्लस 12 में 12जीबी, 16जीबी, या 24जीबी रैम मिलेगी, जो कि 256जीबी या 512 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकती है.

ये भी पढ़ें- क्या दूसरे चार्जर से फोन चार्ज करने पर जल्दी खराब हो जाती है बैटरी? सच्चाई जानकर पकड़ लेंगे सिर

कैमरे के तौर पर वनप्लस के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है और ये 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.

पावर के लिए इसमें डुअल-सेल सेटअप के साथ पावरफुल 5400mAh बैटरी मिलेगी. इसमें तेजी से 100W SuperVOOC चार्जिंग मिलने का दावा है, जो केवल 25 मिनट में 0 से 100% तक पहुंच जाती है. इसके अलावा, इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट शामिल है.

Tags: Amazon, Oneplus, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स