फोन नहीं ‘लोहा’ है ये! 24GB RAM, 5500mAh की बैटरी, भर-भर के मिलते हैं AI वाली खासियत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) लास वेगस में शुरू हो गया है. इस शो में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने नए-नए प्रोडक्ट पेश करती हैं. अब ताइवान की कंपनी आसुस (Asus) ने CES में Asus ROG Phone 8 सीरीज़ का ऐलान कर दिया है. ये फोन कई सारे AI से जुड़े फीचर्स के साथ आएगा, और यूज़र्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरिएंस देगा.

यूज़र्स इस फोन के AI ग्रैबर फीचर के तहत गेमके टेक्स्ट को उठा सकते हैं. साथ ही इस फोन में AI वालपेपर होने की बात भी सामने आई है. इसके अलावा फोन कई और खास फीचर्स के साथ भी आएगा.

स्पेसिफिकेशंस के तौर पर Asus ROG Phone 8 में 6.78-इंच का फुल HD+ AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. ये फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

ये प्रीमियम गेमिंग फोन अपने पिछले मॉडल के मुकाबले कई खास फीचर्स के साथ आताहै. ये पहले से 15% पतला और वज़न में काफी हल्का है.

पावर के लिए ROG फोन 8 सीरीज़ में 5,500mAh की बैटरी मिलती है और ये 65W चार्जर के साथ आएगा. ये फोन क्विक चार्ज 5.0, PD चार्जिंग और 15W Qi वायरलेस चार्जिंग मिलती है.

आसुस ROG फोन 8 पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर है जो 6-एक्सिस हाइब्रिड गिम्बल स्टेबलाइजर, 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस के लिए सपोर्ट करता है और ये 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 4-इन-1 पिक्सेल बिनिंग और OIS को सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मौजूद है.

Asus ROG Phone 8 के 16GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1099.99 (लगभग ₹91,500) डॉलर से शुरू होती है, जबकि ROG Phone 8 Pro के 24GB RAM/1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1499.99 (लगभग ₹1,25,000) डॉलर है.

Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स