traffictail

चटाई की तरह बिछाया जा सकेगा लैपटॉप, स्क्रीन पर ही होगा कीबोर्ड, पानी की बोतल जितना साइज

SHARE:

नई दिल्ली. एक समय था, जब कंप्यूटर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना संभव नहीं था. अब समय है कि लैपटॉप को बैग में डालकर अपने साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है. आने वाला समय ऐसा होगा कि लैपटॉप को रोल किया जा सकेगा, बिलकुल उसी तरह, जैसे हम चटाई या मैट को रोल कर लेते हैं. ऐसे लैपटॉप को रोलटॉप (Rolltop) कहा जा रहा है. हालांकि ऐसे लैपटॉप अभी तक बने नहीं हैं, परंतु काम चल रहा है.

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसे ही लैपटॉप का वीडियो-ग्राफिक दिखाया गया है. एक व्यक्ति रोलटॉप को रोल करके कंधे पर लटकाकर चल रहा है. हालांकि इस ट्वीट में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. इस बारे में जब हमने और ज्यादा जानकारी खोजने की कोशिश की तो पता चला कि यह कॉन्सेप्ट आज से नहीं, 10-12 साल पहले सामने आया था.

तस्वीरों में – कीमत सस्ते फोन से कम, फीचर महंगे फोन वाले, लुक ऐसा कि ऐपल वाले भी खा जाएं धोखा

कैसे होगा ये रोलटॉप?
इसमें एक रोल हो सकने वाली OLED स्क्रीन होगी और रियर में मेटल होगा. इसे जिस चीज के ऊपर लपेटा जाएगा, उसी के अंदर से एक चार्जिंग केबल निकलेगी. रोल हो जाने के बाद बाहर केवल मेटल रहेगा और स्क्रीन अंदर की तरफ रहेगी, ताकि सुरक्षित रहे. यह एक टचस्क्रीन लैपटॉप होगा. साथ में एक पेन भी दिखाया गया है, जिसकी मदद से आप इसे ऑपरेट कर पाएंगे. यह रोलटॉप दिखने में गर्म पानी रखने वाली बोलत की तरह दिखेगा.

क्या कभी सच होगा ये कॉन्सेप्ट
इस कॉन्सेप्ट को कई कंपनियां पेश कर चुकी हैं, मगर अभी तक सच में इसे किसी ने भी देखा नहीं है. किसी भी कंपनी ने इसके प्रॉडक्शन के बारे में भी सोचा हो, ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. मगर यह कॉन्सेप्ट सच हो सकता है. सच इसलिए हो सकता है क्योंकि कुछ ऐसे स्मार्टफोन तो बन चुके हैं, जिसमें पूरी स्क्रीन है और उसे कलाई पर रोल किया जा सकता है. मतलब इसे जेब में रखने की बजाय हाथ पर पहनकर चला जा सकता है.

अभी तक लगता था कि स्क्रीन को बार-बार मोड़ने पर स्क्रीन खराब हो सकती है, मगर फोल्डेबल स्मार्टफोन्स ने इसे झूठा साबित कर दिया है. हाल ही में वनप्लस ने अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च किया था. इससे पहले सैमसंग, मोटोरोला और शाओमी जैसी कंपनियां भी फोल्डेबल फोन ला चुकी हैं. इन सभी फोन्स की कीमत लगभग 80,000 से शुरू होकर 1.25 लाख या उससे भी ज्यादा तक पहुंचती है.

ओप्पो एक ऐसे फोन पर काम कर रही है, जिसे पूरी तरह रोल किया जा सकता है. इस फोन का मॉडल होगा ओप्पो एक्स 2021 (Oppo X 2021). ओप्पो की साइट पर इस फोन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. यदि यह फोन अगले 1-2 सालों में सामने आता है तो फिर वह दिन भी दूर नहीं होगा, जब रोलटॉप भी आ जाएगा. इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, ऑरकिन (Orkin) नामक एक कंपनी इस कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है. यह कंपनी इसके प्रॉडक्शन के लिए पार्टनर खोज रही है.

Tags: 5G Technology, Portable gadgets, Tech news

Source link

Gypsy News
Author: Gypsy News

Leave a Comment