सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का सर्वर हुआ डाउन, भारत समेत दुनियाभर में यूजर्स परेशान

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

दुनिया भर में पब्लिश पोस्ट को नहीं देख पा रहे हैं यूजर्स.
पब्लिश हो रही है पोस्ट.
फिलहाल एक्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

नई दिल्ली. दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का सर्वर गुरुवार को दुनियाभर में डाउन हो गया. ये परेशानी करीब 11 बजे सुबह सामने आई. जिसके बाद से यूजर्स को न तो पोस्ट दिख रहे थे और न ही वे प्लेटफॉर्म पर कुछ पब्लिश कर पा रहे थे. हालांकि कुछ देर बाद यूजर्स के पोस्ट पब्लिश तो होने लगे लेकिन पब्लिश पोस्ट दिख नहीं रहे थे. फिलहाल एक्स की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ये परेशानी एप और वेबसाइट दोनों पर सामने आई है.

पहले ट्वीट डेक के नाम से पहचान रखने वाली एप जो अब एक्स प्रो के नाम से जानी जाती है, उस पर भी लोड होने में समस्या हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में 47 हजार यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दुनियाभर में इनकी संख्या लाखों से भी ज्यादा हो सकती है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एक्स को आउटेज का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले मार्च और जुलाई में भी ऐसा ही हुआ था. जुलाई में डाउनडिटेक्टर वेबसाइट ने बताया था कि एक्स यूएस और यूके में 13 हजार बार डाउन हुआ था. गौरतलब है कि 6 मार्च को एक्स कुछ घंटों के लिए डाउन हो गया था. कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि वे लिंक फोटो या वीडियो नहीं देख पा रहे हैं. इस प्रॉब्लम से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए थे. वहीं कुछ इलाकों में लोगों ने बताया था कि वेबसाइट सामान्य से स्लो चल रही थी.

Tags: Social media, Twitter, Twitter Account, Twitter India

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स