नई दिल्ली. पर्सनल लोन लेने के लिए अब आपको बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. आपको घर बैठे 10 लाख तक लोन आसानी मिल जाएंगे. ये काम न सिर्फ घर बैठे होगा. बल्कि पेपरलेस तरीके से होगा. दरअसल, फ्लिपकार्ट द्वारा पिछले कुछ समय से पर्सनल लोन ऑफर किया जा रहा है. ये लोन प्लेटफॉर्म पर Axis के साथ साझेदारी में दी जा रही है.
फ्लिपकार्ट के जरिए आपको पर्सनल लोन मिलेगा. ये अमाउंट सीधे आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा. इस पर्सनल लोन का इस्तेमाल शादी, पढ़ाई, होम रेनोवेशन, ट्रैवल, मेडिकल और अपनी रोजाना की जिंदगी में किसी भी जरूरत के लिए किया जा सकता है. पर्सनल लोन लेने के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐप में अपने अकाउंट में जाना होगा. यहां आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन मिल जाएगा. ये ऑप्शन नहीं दिखाई देने पर ऐप को अपडेट जरूर कर लें.
पर्सनल लोन लेने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:
फ्लिपकार्ट द्वारा ग्राहकों को पूरी तरह डिजिटल तरीके से पर्सनल लोन ऑफर किया जाता है.
- इसके लिए आपको पैन और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.
- ऑटो रीपेमेंट सेट करना होगा. इसके लिए अकाउंट नंबर, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड जैसी जानकारियां निकालकर रखें.
- फिर KYC सेटअप करना होगा. इसके लिए आधार नंबर और पैन कार्ड की जरूरत होगी.
- इसके बाद आपका काम खत्म हो जाएगा. अगर आपका लोन अप्रूव होता है तो ये आपके अकाउंट में KYC की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.
पर्सनल लोन के लिए EMI कैसे होगा कैलकुलेट?
फ्लिपकार्ट द्वारा साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अप्रूवल अमाउंट, रेट ऑफ इंट्रेस्ट, लोन टेन्योर और EMI अमाउंट लोन की प्रक्रिया के दौरान डिस्प्ले हो जाएगा.
पर्सनल लोन के लिए मिनिमम और मैक्जिमम अमाउंट क्या है?
पर्सनल लोन के लिए 50,000 रुपये से लेकर 10,00,000 रुपये तक अमाउंट रखा गया है. हालांकि, लोन का अमाउंट के लिए तय होने के लिए कई बातों का ध्यान रखा जाएगा. जैसे आपकी जरूरत और एलिजिबिलिटी क्या है. आपकी इनकम क्या है. साथ ही आपकी रीपेमेंट कैपेसिटी क्या है.
पर्सनल लोन क्रेडिट होने में लगेगा कितना समय?
वीडियो KYC सक्सेफुल के बाद लोन आपके बैंक अकाउंट में 12 घंटे के भीतर क्रेडिट हो जाएगा.
.
Tags: Flipkart, Personal finance, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 15:06 IST





