नई दिल्ली. अगर फोन चलते हुए अचानक बंद हो जाए तो इससे काफी मुश्किल आज के दौर में हो सकती है. क्योंकि, फोन से पेमेंट करने से लेकर मेल चेक करने तक कई काम हो जाते हैं. आपकी जानकारी में भी ये शायद होगा कि जैसे-जैसे स्मार्टफोन पुराना होने लगता है इसकी बैटरी पहले की तरह नहीं चल पाती है. लेकिन, हम भी जाने-अनजाने में फोन की बैटरी को डैमेज करने लगते हैं.
दरअसल ज्यादातर लोग फोन को सोते समय चार्ज में लगाते हैं. लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इससे उठते के बाद फोन पूरी तरह से चार्ज होकर मिलता है. लेकिन, ऐसा करने से फोन की बैटरी डैमेज होने लगती है.
ये है वजह
ज्यादातर बैटरियों की लाइफ को चार्ज साइकल्स में मेजर किया जाता है. ऐपल iPhone की बैटरीज को लेकर कहता है कि करीब 500 चार्जिंग साइकल्स के बाद ही कोई बड़ा अंतर नोटिस हो पाता है. जब आप फोन को ओवरनाइट चार्ज करते हैं तो ये 100 प्रतिशत चार्ज होने के बाद रुक जाता है. फिर एक समय बाद जब बैटरी गिरकर 99 प्रतिशत हो जाती है तो इसे फिर चार्ज होने लगता है. इस प्रोसेस को बैटरी ट्रिकल कहा जाता है. ऐसे में ये चार्ज साइकल धीरे-धीरे कम करने लगता है.
iPhones में बैटरी ट्रिकल को रोकने के लिए एक फीचर दिया जाता है. जब आप सोने जाते हैं और उठते हैं ये समझ जाता है. उसी हिसाब से फोन को चार्ज करता है. ऐसे में ध्यान रहे कि आपने सेटिंग में जाकर इस फीचर को ऑन किया हो. ज्यादातर एंड्रॉयड फोन्स में ये फीचर नहीं होता ऐसे में आप बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को ऑन कर सकते हैं. iPads में भी ये फीचर नहीं होता है. ऐसे में बैटरी ट्रिकल इन डिवाइसेज में भी होता है.
ऐसे में सही प्रैक्टिस क्या है?
- फोन को ओवरनाइट चार्जिंग पर नहीं छोड़ना चाहिए. आप ऐसे समय में फोन चार्ज कर सकते हैं जब फोन आपकी नजर में हो आप थोड़ी देर के लिए कहीं इंगेज हो.
फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इसे बैटरी 20% से 80% के बीच होने पर चार्ज करना चाहिए.
फोन को 100 प्रतिशत चार्ज करने से बचना चाहिए.
फोन के पूरी तरह से बंद होने से बचाना चाहिए.
एक्स्ट्रीम टेम्परेचर से भी फोन की बैटरी खराब होती है.
इसमें एक बात ये भी है कि अगर आप फोन को हर दो साल में अपग्रेड करते हों तो आपको चार्जिंग के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.
.
Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 15:47 IST