ChatGPT की टक्कर में Amazon ने लॉन्च किया नया AI, क्या-क्या कर सकता है ये?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. साल 2022 नवंबर में ChatGPT को लॉन्च किया गया था. देखते ही देखते ये OpenAI का ये चैटबॉट दुनियाभर मशहूर हो गया. इसके बाद ही लोग अपनी निजी जिंदगी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को समझ पाए. इसके बाद गूगल जैसी कई कंपनियों ने अपना AI चैटबॉट पेश किया. कंपनियों ने AI बेस्ड चैटबॉट्स को अपनी सर्विसेज में भी ऐड करना शुरू कर दिया. अब साल 2023 बीतते बीतते AI की रेस में नया नाम Amazon का जुड़ गया है.

Amazon ने बीते दिनों अपने खुद के AI चैटबॉट ‘Q’ को पेश किया है. यानी ChatGPT के लॉन्च होने के ठीक एक साल बाद. अमेजन का ये नया चैटबॉट बिजनेसेस के लिए खासतौर पर उतारा गया है. ये केवल Amazon के AWS क्लाउड कंप्यूटिंग कस्टमर्स को उपलब्ध होगा. ये OpenAI के ChatGPT, Google के Bard और OpenAI की टेक्नोलॉजी पर चलने वाले Microsoft के copilots से मुकाबला करेगा.

ये भी पढ़ें: एक चीज़ और सीख गया ChatGPT, लाखों रुपये वाला काम कर रहा मुफ्त में, नहीं दिखाता नख़रे!

क्या करेगा Amazon का नया AI?
व्यवसायों पर लक्षित चैटबॉट जेनेरेटिव AI के लिए मेजर बैटलग्राउंड बन गए हैं. अमेजन के नए Q AI की मंथली कॉस्ट 20 डॉलर रखी गई है. ये कई तरह के काम कर सकेगा. जैसे अपलोडेड डॉक्यूमेंट्स को समराइज कर सकेगा. इसी तरह कंपनी के सर्वर पर मौजूद किसी स्पेसिफिक डेटा के बारे में सवालों के जवाब भी दे सकेगा.

अमेजन के सीईओ Andy Jassy ने Amazon Q को लेकर कहा है कि ये AI चैटबॉट का ज्यादा सिक्योर वर्जन है. यहां कंटेंट का एक्सेस ज्यादा करीब से कंट्रोल होगा.

अमेजन ने Titan इमेज जेनरेटर को भी किया पेश
अमेजन ने Q AI चैटबॉट के बाद इमेज जनरेशन AI की दुनिया ने भी अपने कदम रखे हैं. कंपनी ने AWS re:Invent 2023 कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने पहले इमेज जनरेशन AI मॉडल Titan को भी पेश किया है. इस टूल को व्यवसायों को इमेज क्रिएट करने में मदद करने के लिए डेवलप किया गया है.

Amazon का Titan इमेज जनरेटर एक टेक्स्ट-टू-इमेज टूल है जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स पर बेस्ड इमेज क्रिएट कर सकता है. साथ ही ये मौजूदा तस्वीरों को एडिट भी कर सकता है. इससे विज्ञापन, ई-कॉमर्स और मीडिया एवं मनोरंजन सेक्टर की कंपनियों को बड़ी मात्रा में और कम लागत पर स्टूडियो-क्वालिटी वाली और रिएलिस्टिक इमेज क्रिएट करने में मदद मिलेगी.

Tags: Amazon, Amazon App Store, Artificial Intelligence, Tech news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स