traffictail

WhatsApp पर लौटा धांसू फीचर, डेस्कटॉप ऐप्स के जरिए भेज सकेंगे व्यू वन्स फोटो और वीडियो

SHARE:

नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए बदलाव करती रहती है. अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल अपने पीसी पर करते हैं तो नया अपडेट आपके काम का हो सकता है. वॉट्सऐप कथित तौर पर डेस्कटॉप ऐप से फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स फीचर (View Once) शुरू कर रहा है. यह फीचर एक साल पहले हटा दिया गया था.

वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप से इस फीचर को हटा दिया था. न्यूज एजेंजी आईएएनएस के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी ने इस फीचर को वापस लाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- विदेश की इन 5 वेबसाइट से घर बैठे करें शॉपिंग, पूरे भारत में कहीं भी हो जाएगी डिलीवरी, अभी चल रही बड़ी सेल

मैकओएस और लिंक्ड डिवाइस पर भी उपलब्ध
रिपोर्ट के मुताबिक, विंडोज के लिए वाट्सऐप पर ड्राइंग एडिटर में कैप्शन बार के भीतर व्यू वन्स मैसेज उपलब्ध होने पर इमेज को सेट करने का बटन उपलब्ध है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर केवल विंडोज के लिए वाट्सऐप तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यूजर्स के लिए मैकओएस और लिंक्ड डिवाइस पर भी उपयोग के लिए उपलब्ध है.

रिपोर्ट में कहा गया है, “हाल ही में वाट्सऐप वेब पर फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स का फीचर भी जारी किया गया है, जिससे विभिन्न प्लेटफार्मों पर फीचर्स की उपलब्धता बढ़ गई है.”

फीचर कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो विंडोज के लिए वाट्सऐप, मैकओएस के लिए वाट्सऐप और वाट्सऐप वेब के लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं और यह आने वाले हफ्तों में ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो रहा है.

Tags: Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp status, Whatsapp update

Source link

Gypsy News
Author: Gypsy News

Leave a Comment