पान की तरह दिखने वाले ये पत्ते कहीं भी आपको दिख सकते हैं. ये किसी पेड़ के सहारे लतर में उगते में हैं. कहते हैं कि जिस पेड़ पर इनकी लतर होती है, ये पत्ते उसी पेड़ का गुण भी धारण कर लेते हैं. आयुर्वेद में इसे गिलोय कहा जाता है. इसके चमत्कारिक औषधीय गुण हैं. जानें सब… (आशुतोष तिवारी/ रीवा)