चमोली. देसी घी की महिमा ही अलग है. घर में नानी दादी को घी बिलौते सबने देखा होगा. घी और सेहत का गहरा संबंध है. हालांकि समय के साथ साथ घी को लेकर मेडिकल साइंस की राय बदलती रहती है. ये आंखों और हड्डियों के लिए बहुत जरूरी माना जाता है. लेकिन इसकी अधिकता दिल की दुश्मन है.(रिपोर्ट-सोनिया मिश्रा)