स्‍वाद में कड़वा, पर सेहत का खजाना… कान दर्द, पीलिया और डायबिटीज से दिलाए छुटकारा! एक्‍सपर्ट से जानें फायदे

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हिना आजमी/ देहरादून. हमारे आसपास मौजूद पेड़-पौधों में कई औषधीय गुण होते हैं और इसलिए यह कई बीमारियों को इलाज में हमारे लिए उपयोगी साबित होते हैं. ऐसा ही नीम पेड़ है. औषधीय गुणों से भरपूर नीम अनगिनत बीमारियों में काम आता है. उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली आयुर्वेदिक डॉक्टर शालिनी जुगरान ने कहा कि नीम का बॉटनिकल नेम अजाडिरेक्टा इंडिका है. इसका रस कड़वा होता है, जो किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि नीम की पत्तियों के लगातार सेवन से शुगर के मरीजों की यह बीमारी पूरी तरह से खत्म हो जाती है.

डॉक्‍टर जुगरान ने कहा कि पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियां काफी कारगर हैं. पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए नीम के पत्तों के रस में शहद और काली मिर्च मिलाकर लें, काफी लाभ मिलेगा. वहीं, नीम के पत्ते कब्ज और दस्त में भी यह फायदेमंद है. आप नीम के पत्तों को सुखाकर उनमें चीनी मिलाकर खाएं तो दस्त में आराम मिलेगा. अगर कोई जल जाता है, तो जले स्थान पर नीम का तेल या नीम की पत्तियों को पीसकर लगाने से आराम मिलता है.

कान दर्द से मिलेगा आराम
डॉक्टर शालिनी जुगरान ने आगे कहा कि जिन लोगों को कान दर्द या कान बहने की समस्या होती है, वह कान में नीम का तेल डाल लें इससे आराम मिलता है. इसके अलावा नीम दांतों के लिए भी फायदेमंद होती है. नीम का दातुन नियमित रूप से इस्तेमाल करने से दांत के कीटाणु खत्म होते हैं, मसूड़े मजबूत, दांत चमकीले और निरोगी होते हैं.

नीम में एंटीसेप्टिक गुण
डॉक्टर शालिनी जुगरान ने कहा कि नीम में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. अगर आपको फोड़े और फुंसियों जैसी त्वचा रोग की समस्या है, तो नीम के पत्ते, छाल और फलों को बराबर मात्रा में पीस लें और इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं. इससे फोड़े-फुंसियां और घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं. रैशेज में भी आराम मिलता है. वहीं, पीलिया में भी नीम का प्रयोग फायदेमंद होता है. दरसअल पित्ताशय से आंत में पहुंचने वाले पित्त में रुकावट आने से पीलिया होता है. ऐसे में मरीज को नीम के पत्तों के रस में सोंठ का चूर्ण मिलाकर देना चाहिए. पथरी से बचने के लिए करीब 150 ग्राम नीम की पत्तियों को एक लीटर पानी में पीसकर उबाल लें. इस पानी को ठंडा होने पर पिएं. इससे पथरी निकल सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local 18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.

Tags: Diabetes, Health News, Local18, Skin care

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स