कानपुर. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होना है. पूरे देश में माहौल राममय है. हर जगह राम का नाम लिया जा रहा है. बीमारी-परेशानी में तो हमेशा ही हम भगवान राम को याद करते रहते हैं. अब राम के नाम पर दवाइयों की एक किट मार्केट में आ गयी है. (रिपोर्ट-अखंड प्रताप सिंह)