नीरज कुमार/बेगूसराय. राज्य स्वास्थ्य टीम के द्वारा गुणवत्ता मूल्यांकन को लेकर बिहार के तमाम सदर अस्पतालों की जांच की गई. जांच के बाद एक रिपोर्ट भी जारी की गई. इस रिपोर्ट के बाद बेगूसराय सदर अस्पताल को एक साथ पांच अवॉर्ड मिले हैं. आपको बता दें कि इस अस्पताल को केंद्रीय जांच टीम ने राज्य का नंबर वन अस्पताल बताया है. वहीं, बेगूसराय सदर अस्पताल को तीसरी बार कायाकल्प अवॉर्ड मिला है. इतना ही नहीं एक दर्जन से ज्यादा जिला के सिविल सर्जन, चिकित्सक, अस्पताल प्रबंधक और अन्य कर्मी सदर अस्पताल आकर यहां की कार्यशैली और व्यवस्था को देखने आ चुके हैं. अब नए साल में बेहतर कार्य प्रणाली, प्रतिरक्षण, आयुष्मान योजना का निष्पादन और संस्थागत प्रसव में ममता की भूमिका को लेकर अवार्ड मिला है.
सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में मात्र एक ममता को पुरस्कृत किया गया है. इस पुरस्कार को बेगूसराय ने अपने नाम किया है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिला अकेले पांच पुरस्कार जीतकर अपनी बेहतर कार्यशैली का परिचय दिया है. वहीं, आईएमए के सचिव डॉ. रंजन चौधरी ने बधाई देते हुए ब्लड सेपरेटर सहित कई बिंदुओं पर सुझाव दिया है.
गांव-गांव लगे कैंप
बता दें कि उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतीक चिन्ह और 5 प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया है. कायाकल्प टीम द्वारा मूल्यांकन कराने और उसके लिए जमीनी स्तर पर काम करने को लेकर जिला सलाहकार रजत आर्यन को स्वास्थ मंत्री ने पुरस्कृत किया है. वहीं, आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाने के लिए गांव-गांव में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाने सहित उसका लाभ पहुंचाने को लेकर जिला आईटी प्रबंधक अभिजीत कुमार और संस्थागत प्रसव कार्य को बेहतर तरीके से करने को लेकर ममता मंजू देवी को पुरस्कृत किया गया है.
ग्राउंड जीरो पर नहीं दिखता है नंबर वन
सदर अस्पताल बेगूसराय की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां आने वाले मरीजों के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं है. रोजाना मरीजों की भीड़ जुट रही है, लेकिन उनको अब भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. बिहार के नंबर वन अस्पताल में मानसिक रोग विशेषज्ञ नहीं है. जबकि राज्य में सबसे ज्यादा मरीज यहीं से सामने आए हैं. बड़ा सवाल यह है कि राज्य के नंबर वन सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर ईलाज के लिए निजी अस्पताल जाने की क्यों जरूरत पड़ रही है.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Health, Local18
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 20:39 IST