traffictail

सर्दियों में बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें बचाव?

SHARE:

संजय यादव/बाराबंकी: बाराबंकी जिले में पिछले कई दिन से पड़ रही ठंड और शीतलहर ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. ठंड के कारण लोगों में बीमारियां बढ़ रही हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी ठंड का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ठंड बढ़ने पर लोगों के बीमार होने की आशंका है. बुजुर्ग और बच्चों की विशेष देखभाल करें.

जिले मे ठंड के कारण ज्यादातर सांस के मरीज, खाँसी, जुकाम, सर दर्द, आँखों में दर्द व नसों में जकड़न, हाई ब्लड प्रेसर, मानसिक रोग जैसी बिमारियों से लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसको लेकर बाराबंकी स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आवश्यक दवाओं से लेकर चिकित्सकों द्वारा लगातार लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है.

मौसमी बीमारियों से बचने के लिए करें ये उपाय

​​​​​​​

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि ठंडक बढ़ने के साथ-साथ कुछ बीमारियां बढ़ जाती हैं. जैसे ब्लड प्रेशर के मरीज हो या हार्ट के पेंशन हैं, उनमें बीमारियां बढ़ जाती हैं. इसके साथ-साथ जो इंफेक्शन होता है वह भी बढ़ जाता है. ऐसे रोगी जो बीमारियों से ग्रसित हैं वह सुबह टहलने ना निकले अगर कहीं जाना जरूरी हो तो ऐसे में गर्म कपड़े पहनें, गर्म पानी पिएं, ठंडी चीजोंं का इस्तेमाल न करें. बच्चे ओर बुजुर्ग घर से बाहर निकलने में परहेज करें. ऐसे में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

Tags: Health tips, Hindi news, Local18

Source link

Gypsy News
Author: Gypsy News

Leave a Comment