Treatment of Headache and Migraine: कुछ लोगों को अक्सर सिर दर्द और माइग्रेन जैसी समस्या सताती रहती है. अब एक नई रिसर्च में पता चला है कि इन दोनों का कारण गर्दन के मसल्स में इंफ्लामेशन है. यानी इस गर्दन के मसल्स में इंफ्लामेशन या सूजन हो जाने के कारण सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या से जूझना पड़ता है. इससे पहले यह समझा जाता था कि अगर सिर दर्द या माइग्रेन है तो उसकी वजह से गर्दन में दर्द हो सकता है. शोधकर्ताओं ने पहली बार इन दोनों समस्याओं के लिए एक कारण यानी गर्दन की मांसपेशियों में सूजन को खोजा है. दरअसल, माइग्रेन ऐसी समस्या है जिसका इलाज बहुत ही मुश्किल है. अब तक इसका सटीक कारण का पता नहीं था. पहली बार शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि इसका सटीक कारण नेक मसल्स है.
टी-2 नाम के मसल्स में संकुचन
इससे पहले यही माना जाता है कि जब किसी को सिर में ज्यादा दर्द होने लगे तो वह दर्द गर्दन तक बढ़ने लगता है. लेकिन नई स्टडी के बाद ऐसा नहीं है. गर्दन में जब सूजन हो जाए तो यह कनेक्टिव टिशू के माध्यम से सिर दर्द को जन्म देता है. शोधकर्ताओं ने सिर दर्द और गर्दन दर्द के शिकार लोगों का जब कई दिनों तक एमआरआई किया तब जाकर यह बात पता चली. अध्ययन में 20 से 31 साल की 50 महिलाओं को शामिल किया गया था. इनमें से 16 महिलाओं को सिर दर्द या खिंचाव था जबकि 12 को सिर दर्द के साथ-साथ माइग्रेन भी था. जब इनका एमआरआई किया गया तो पाया गया कि इनकी गर्दन की मांसपेशियों में सूजन के कारण खिंचाव आ गया था. इसमें t2 नाम का मसल्स सबसे ज्यादा प्रभावित था.
कंधे के दर्द को ठीक करना ज्यादा जरूरी
जर्मनी में यूनिवर्सिट हॉस्पीटल उल्म और यूनिवर्सिटी हॉस्पीटल रेच्त के डॉ. निको सोलमान ने बताया कि गर्दन की मांसपेशियों में जितनी अधिक सूजन होगी व्यक्ति को उतना ही अधिक सिरदर्द और माइग्रेन होगा. यानी सूजन का सीधा संबंध माइग्रेन और सिरदर्द से है. उन्होंने बताया कि एमआरआई से यह साफ पता चलता है कि सिर दर्द की वजह से कंधे में दर्द नहीं करता बल्कि जब कंधे के मसल्स में इंफ्लामेशन होता है तब सिर दर्द होता है. डॉ. निको ने बताया कि इसका मतलब यह हुआ कि अगर सिर में दर्द हो या माइग्रेन हो तो गर्दन की मांसपेशियों में संकुचन को ठीक कर सिर दर्द को टारगेट किया जा सकता है. हालांकि अभी इसपर और रिसर्च करने की जरूरत है लेकिन कंधे से सूजन को खत्म करने के उपायों में कंधे या गर्दन की मालिश भी इसका इलाज हो सकता है.
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 17:21 IST