नीरज कुमार/बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय शहर ने देश के टॉप थ्री प्रदूषित शहरों की सूची में अपनी जगह बना ली है. वर्तमान समय में, इस शहर का प्रदूषण स्तर दिल्ली से अधिक है. जिला और आस-पास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है, जिससे आम जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. बेगूसराय सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों के ओपीड़ी में वायु प्रदूषण से संबंधित बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है. जिले के अस्पतालों में ऐसे भी मरीज पहुंच रहे हैं जो घर से तो किसी न किसी काम की वजह से शहर निकलते हैं, लेकिन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हो जाते हैं.
औद्योगिक प्रतिष्ठान को भी प्रदूषण का माना जा रहा है कारक
बेगूसराय में कई फ्लाई ओवर कारखाने जैसे कई उद्योगिक स्थलों के निर्माण कार्य प्रदूषण स्तर को बढ़ाने में एक कारण माने जा रहे हैं. इनमें इंडियन ऑयल, खाद कारखाना, पेप्सी फैक्ट्री और अन्य छोटे-बड़े कारखाने शामिल हैं. पिछले तीन महीनों से जिले की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 से लेकर 500 तक पहुंचा है, जो बहुत खतरनाक स्तर है. हालांकि जिला प्रशासन ने वायु प्रदूषण से होने वाली मौत के ग्राफ से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं करी है. स्वास्थ्य विभाग से आए आंकड़े बताते हैं कि लोगों को सांस संबंधी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, और विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषित वातावरण में रहने से दिल और फेफड़ों से संबंधित मामले बढ़ रहे हैं.
25 साल के युवक को होने लगा है हार्ट अटैक
बिहार में आमतौर पर 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को हार्ट अटैक की समस्या सामने आती है, लेकिन बेगूसराय के कार्डिलोजिस्ट, डॉ. पंकज सिंह, के अनुसार इसका असर अब 25 साल के युवाओं पर भी दिख रहा है. पिछले तीन महीने में हार्ट अटैक से मरने वाले मरीजों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हुई है, जिसमें एयर पॉल्यूशन का बड़ा योगदान हो सकता है. इस अध्ययन के अनुसार, वायु प्रदूषण से क्रोनिक कोरोनरी सिंड्रोम की चेतावनी दी जा रही है, जिससे दिल की मांसपेशियों में ब्लड सप्लाई में बाधिति हो सकती है. इस समय, सेहत का ध्यान रखने के लिए जरुरी कामों के लिए ही बाहर जाने के साथ-साथ मास्क पहनना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. वहीं डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी किए जा रहा है और एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर वाहनों की प्रदूषण जांच शुरु कर दी गई है.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Health, Heart attack, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 14:26 IST