Herbs which can cure many diseases including hair fall know benefits – News18 हिंदी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

सोनिया मिश्रा/ चमोली. देवभूमि उत्तराखंड में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी जड़ी बूटियों को अब रोजगार का जरिया बना रही हैं. इसके लिए वे स्वयं सहायता समूह का सहारा ले रही हैं और अपने स्वरोजगार को गति देने का काम कर रही हैं. साथ ही इन जड़ी बूटियों के फायदे बताकर सभी को जागरूक करने का काम भी महिलाएं कर रही हैं. इन दिनों चमोली जिले के पोखरी में मेला लगा हुआ है, जहां नीति घाटी से आई उर्मिला राणा जड़ी बूटियां बेच रही हैं. उन्होंने ‘लोकल 18’ से बात करते हुए कहा कि उनके समूह का नाम ‘जय भूमियाल देवता’ है, जिसका केंद्र चमोली जिले के जिलासू में है. उनके पास कुटकी, डोलू, फरण, बालछड़ी, काली जीरा, जोरू, मासी समेत कई जड़ी बूटियां हैं,जिनमें कमाल के औषधीय तत्व मौजूद हैं.

बालछड़ी के गजब के फायदे

उर्मिला राणा ने कहा कि आज के समय में हर उम्र के लोगों में हेयरफॉल की समस्या आम हो गई है.बालछड़ी को बालों में लगाने से बाल झड़ने की समस्या से राहत मिलती है. इसका प्रयोग करने के लिए कड़वे तेल (सरसों के तेल) में बालछड़ी को कुछ घंटे डालने से तेल का रंग लाल हो जाता है. उसके बाद उस तेल को बालों की जड़ों में लगाने से बाल झड़ने की दिक्कत से आराम मिल जाता है. साथ ही बालों की अच्छी ग्रोथ भी होती है.

जोरू, फरण, काला जीरा और मासी के फायदे

उर्मिला बताती हैं कि जोरू को दालों में डालने से गैस की दिक्कत से राहत मिलती है. वहीं फरण और काला जीरा दाल या सब्जी में तड़का लगाने के काम आते हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. वहीं मासी भोजन में खुशबू के काम आती है. घी में मिलाकर भी इसका प्रयोग किया जाता है.

कई बीमारियों में रामबाण इलाज कुटकी

कुटकी जड़ी बूटी कई बीमारियों में रामबाण इलाज है. यह पेट की गर्मी को दूर करने, पित्त और कफ की दिक्कत को ठीक करने, भूख बढ़ाने, नाल दर्द और बुखार में बेहद फायदेमंद है. साथ ही शरीर की जलन, पेट के कीड़े, मोटापा, सांसों की बीमारी में भी इसके सेवन से लाभ मिलता है.

डोलू के जान लीजिए फायदे

डोलू के फायदे बताते हुए उर्मिला राणा कहती हैं कि फोड़े-फुंसी होने पर यदि इसे पत्थर पर घिसकर और हल्के पानी के साथ मिक्स कर इंफेक्टेड जगह पर लगाते हैं, तो घाव जल्दी ठीक हो जाता है. हर जड़ी बूटी की कीमत अलग-अलग है. पोखरी मेले में आकर आप इन्हें खरीद सकते हैं.

(NOTE: इस खबर में दी गई जानकारी तथ्यों पर आधारित है. ‘लोकल 18’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Health, Local18, Uttarakhand news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स