traffictail

Varanasi Gold Rate: खुशखबरी! धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमत धड़ाम, यहां चेक करें लेटेस्‍ट रेट

SHARE:

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. नवंबर महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने में धनतेरस,दिवाली जैसे कई अहम त्योहार हैं. इन त्योहारों से पहले सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर जारी है. यूपी के वाराणसी में गुरुवार (2 नवंबर ) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने के कीमत में 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. इसके साथ चांदी की कीमत में बड़ी कमी देखने मिली है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 2 नवंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 300 रुपये की लुढ़कर 56550 रुपये हो गई है. 1 नवंबर को इसकी कीमत 55850 रुपये थी. इससे पहले 31 अक्टूबर को इसका भाव 57350 रुपये था. वहीं 30 अक्टूबर को 57550 रुपये, तो 29 अक्टूबर को इसका भाव 56950 रुपये था.

330 रुपये लुढ़का 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 330 रुपये टूटकर के 60155 रुपये हो गई है. वहीं, 1 नवंबर को इसका भाव 60485 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि नवंबर महीने की शुरुआत के साथ सोने के भाव में बड़ी कमी आई है. दो दिनों में सोना 800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़का है.

चांदी हुई 1200 रुपये सस्ती
वाराणसी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत में भी 1200 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. इसके बाद इसकी कीमत 77000 रुपये हो गई है. इससे पहले 1 नवंबर को इसकी कीमत 78200 रुपये थी.वहीं, 31 अक्टूबर को इसका भाव 78500 रुपये था. जबकि 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी. इससे पहले 28 और 29 अक्टूबर को भी इसका यही भाव था. इसके अलावा 27 अक्टूबर को एक किलो चांदी की कीमत 78000 रुपये थी.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold Rate Today, Hallmark gold rate today

Source link

Gypsy News
Author: Gypsy News

Leave a Comment