हमास के आतंकी हमले पर इजरायल को भारत का बिना शर्त समर्थन, सूत्रों ने किया साफ- PM का बयान मुस्लिम विरोधी नहीं

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. हमास द्वारा किए गए आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में खुलकर इजरायल का समर्थन किया. पीएम के ट्वीट (अब एक्‍स) के बाद से ही कुछ हलकों में इसे मुस्लिम विरोधी माना जा रहा है. हालांकि शीर्ष सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि हालिया आतंकी हमले पर इजरायल को भारत का समर्थन बिना शर्त है. एक अधिकारी ने कहा, “भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि हम किसी भी रूप में आतंकी हमलों की निंदा करते हैं.”

7 अक्टूबर को पीएम मोदी ने कहा था कि ‘भारत इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरे सदमे में है… हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.‘ इसके बाद पीएम मोदी ने 10 अक्टूबर को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी. पीएम ने अपने दूसरे बयान में यह बात जोड़ी थी कि भारत किसी भी प्रकार के आतंकी हमले को स्‍वीकार नहीं करता और उनकी निंदा करता है.

यह भी पढ़ें:- मुझे गोली मार रहे हैं… फैमिली को मैसेज भेजकर सैनिक ने बयां किया हमास की दरिंदगी का सच, अस्‍पताल में मिला शव

पीएम का बयान मुस्लिम विरोधी नहीं
अधिकारी ने कहा कि हम उस वक्‍त द्विपक्षीय बातचीत की बात नहीं कर रहे थे. सूत्रों ने कहा कि किसी को भी पीएम मोदी के बयान को मुस्लिम विरोधी के रूप में नहीं देखना चाहिए क्योंकि विभिन्न भारतीय मुस्लिम निकायों ने भी इजरायल में निर्दोष लोगों पर हमास के आतंकी हमले की निंदा की है. एक अधिकारी ने कहा, “यहां तक कि मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ लोगों ने भी भारत सरकार को समर्थन दिया कि वे भारतीय मुसलमानों को शिक्षित करने और उन्हें इजराइल-फिलिस्तीन विवाद और इस आतंकवादी हमले के बीच अंतर बताने के लिए तैयार हैं.”

हमास के आतंकी हमले पर इजरायल को भारत का बिना शर्त समर्थन, सूत्रों ने किया साफ- PM का बयान मुस्लिम विरोधी नहीं

भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्‍या कुछ कहा?
इजरायल-हमास युद्ध पर भारतीय विदेश मंत्रालय का रिएक्शन भी सामने आया है. हमास के इजरायल पर हमलों को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हमास के इस कृत्‍य को आतंकवादी हमलों के तौर पर देखता है. भारत की लंबे समय से चली आ रही स्थिति को दोहराते हुए विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन को ‘शांति पूर्वक सह-अस्तित्व’ में रहना चाहिए. भारत ने शांतिपूर्ण सहअस्तित्व वाले एक संप्रभु फिलिस्तीन देश की स्थापना के लिए इजरायल के साथ सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की हमेशा से वकालत की है.

Tags: Hamas attack on Israel, Israel News, Pm narendra modi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स