नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में हरियाणा की एक स्कूल बस हादसे (Hisar School Bus Accident) का शिकार हो गई. हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, स्कूली बच्चे और शिक्षक शामिल हैं. घटना के बाद रात को रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया गया. 29 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है. दरअसल, नैनीताल से हरियाणा वापस लौटते समय कालाढूंगी नैनीताल (Nainital School Bus accident) मार्ग पर यह हादसा हुआ था.
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के नैनीताल के घटगड़ के पास यह सड़क हादसा पेश आया है. इस हादसे में स्कूल बस खाई में गिर गई. घायलों को रैस्क्यू कर तत्काल हल्द्वानी और कालाढुंगी अस्पताल भेजा गया है, जिसमें कई लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है. हादसा शाम 7 बजे के आस पास हुआ है, जिसके बाद सूचना पर एसडीआरएफ पुलिस और एनडीआरएफ समेत स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू कर लोगों को खाई से बाहर निकाला है.
बताया जा है कि हरियाणा के हिसार के फ्यूचर प्वाइंट पब्लिक स्कूल की स्कूल बस थी. शिक्षक और बच्चे नैनीताल टूर पर आए थे. नलनी के पास हुए इस हादसे में 5 महिलाओं, 1 बच्चे और चालक की मौत हो गई है, बाकि घायलों का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है. फिलहाल, हादसे का कारों का पता नहीं चल पाया है. नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने बताया कि शाम को हादसे की सूचना मिली थी कि मंगोली के पास बस हादसा हुआ है. घायलों को बेस्ट से बेस्ट इलाज दिया जाएगा.
रस्सी के सहारे रेस्क्यू
बता दें कि हिसार के बच्चे और शिक्षक शनिवार को नैनीताल घूमने के बाद रविवार शाम को घर लौट रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद घायलों को रेस्सी के सहारे निकाला गया.
.
Tags: Bus Accident, Haryana News Today, Hisar news, Nainital news, School bus accident
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 06:29 IST