हाइलाइट्स
यूट्यूबर ध्रुव राठी को टाइम मैगजीन ने अपने इमर्जिंग लीडर्स ऑफ 2023 की लिस्ट में शामिल किया.
ध्रुव राठी के इंस्टाग्राम पर डेढ़ मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
नई दिल्लीः फेमस यू-ट्यूबर ध्रुव राठी को टाइम मैगजीन ने अपने इमर्जिंग लीडर्स 2023 की लिस्ट में शामिल किया है. राठी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए खुद इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व महसूस कर रहा हूं. थैंक्यू.’
कौन हैं ध्रुव राठी
ध्रुव राठी मीडिया सेंसेशन हैं. इंस्टाग्राम पर डेढ़ मिलियन से भी ज्यादा उनके फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर उनके 11.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ध्रुव मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने जर्मनी से इंजीनियरिंग किया हुआ है. इसके बाद उन्होंने मास्टर्स (रिन्यूवेबल एनर्जी इंजीनियरिंग) की. ध्रुव अपने यूट्यूब पर करंट अफेयर्स, सोशल इश्यूज, पॉलिटिक्स, साइंस, पर्सनल ब्लॉग से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं. ध्रुव राठी ने अपना पहला वीडियो 8 साल की उम्र में बनाया था.
वहीं उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो अपनी पत्नी जूली से वो साल 2014 में पहली बार मिले थे. दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और फिर साल 2021 में उन्होंने जूली से विएना में शादी की. इसके बाद भारतीय परंपरा के हिसाब से साल 2022 में शादी की. ध्रुव अपनी पत्नी के साथ भी मिलकर एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जहां वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते हैं.
बता दें कि हाल ही में टाइम मैगजीन ने ‘2023 टाइम100 नेक्सट, द इमर्जिंग लीडर्स शेपिंग द वर्ल्ड’ सूची में तीन भारतीयों को शामिल किया था. जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, नंदिता वेंकटेशन और वीनू डेनियल को शामिल किया था. इसके अलावा भारतीय मूल के नवारुण दासगुप्ता को भी जगह मिली थी.
.
Tags: International news
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 14:29 IST