JNV Admit Card: 649 स्कूल, 20 जनवरी को परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी, जवाहर नवोदय विद्यालय में कैसे मिलेगा एडमिशन?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में दाखिले के लिए 20 जनवरी 2024 को परीक्षा होगी
नवोदय विद्यालय समिति ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं

नई दिल्ली (JNV Admit Card). भारत के विभिन्न राज्यों में कुल 649 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं. इनमें एडमिशन के लिए कठिन एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ता है. जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए पहले ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स को वरीयता दी जाती है. जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड navodaya.gov.in और cbseitms.rcil.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं.

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर 2023 को जारी किए थे (Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission). नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी 2024, शनिवार को होगी. स्टूडेंट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए एग्जाम हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

JNV Admit Card 2024: एडमिट कार्ड के बिना नो एंट्री
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए यह दूसरे चरण की परीक्षा है. किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी. इसके साथ ही आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा. परीक्षा केंद्र पर सिर्फ ई-एडमिट कार्ड मान्य होगा. परीक्षा से जुड़ी अन्य गाइडलाइंस के लिए जेएनवी की वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

JNV Admit Card 2024: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

1- जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जेएनवी की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in या cbseitms.rcil.gov.in पर जाएं.
2- होमपेज पर जेएनवीएसटी 2024 टैब पर क्लिक करें.
3- नए पेज पर कक्षा VI 2024 डाउनलोड एडमिट कार्ड चरण- II लिंक पर क्लिक करें.
4- वहां रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जरूरी डिटेल्स एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें.
5- आपकी स्क्रीन पर जेएनवी एडमिट कार्ड 2024 नजर आ जाएगा. उसमें दर्ज सभी डिटेल्स अच्छी तरह से चेक करके हॉल टिकट को डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी निकाल कर रख लें.

ये भी पढ़ें:
अब 4 साल में मिलेगी जामिया की डिग्री, कैसे होगा एडमिशन, समझिए पूरा सिस्टम

किस शहर में होगी यूजीसी नेट परीक्षा? जारी हुई सिटी स्लिप, देखें एग्जाम डेट

Tags: Admit Card, Jawahar Navodaya Vidyalaya, School Admission, School education

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स