हाइलाइट्स
नीट में कोविड योद्धाओं के आश्रितों को आरक्षण दिया जाता है
आतंकी हमले के शिकार लोगों के बच्चों को भी नीट में रिजर्वेशन का प्रावधान है
नई दिल्ली (NEET Reservation Criteria). नीट परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. डॉक्टर बनने के लिए इसे पास करना जरूरी है. नीट परीक्षा कटऑफ लिस्ट में नाम आए बगैर मेडिकल कॉलेज में ए़डमिशन मिलना मुश्किल है. हालांकि, कई कैटेगरीज के परीक्षार्थियों को इसमें खास आरक्षण भी मिलता है (NEET 2024 Reservation).
आमतौर पर विभिन्न परीक्षाओं व सरकारी नौकरी में एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोगों को ही आरक्षण मिलता है. लेकिन नेशनल मेडिकल कमीशन ने अपने रिजर्वेशन क्राइटेरिया में कुछ अन्य कैटेगरीज को भी जोड़ा है. अगर आप इनमें से किसी के भी पात्र हैं तो बिना देरी किए सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें.
NEET Reservation: क्या कोविड 19 वॉरियर्स के बच्चों को छूट मिलेगी?
केंद्र सरकार ने सेंट्रल पूल की एमबीबीएस सीट्स में से कोविड 19 वॉरियर्स के वॉर्ड्स यानी बच्चों के लिए 5 सीटें सुनिश्चित करने का फैसला लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘Wards of COVID Warriors’ नाम से एक नई कैटेगरी भी लॉन्च की हैं. इसके लिए सेंट्रल पूल एमबीबीएस सीट्स के खास नियमों के तहत उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
NEET Reservation: किन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला
वॉर्ड्स ऑफ कोविड वॉरियर्स कैटेगरी के अंतर्गत उम्मीदवारों को इन 5 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा (Medical College Admission)-
1- MGIMS वर्धा
2- जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर
3- नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर (NSCBMC)
4- लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
5- सरकारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी
NEET Reservation: क्या आतंकी हमले के शिकार उम्मीदवारों को छूट मिलेगी?
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी को एक पत्र संबोधित किया है. इसमें आतंकी हमले के शिकार उम्मीदवारों के लिए कोटा के निर्देश लिखे हैं (Quota in NEET for Victims of Terror Attack). इसके तहत आतंकी हमले के शिकार लोगों के पति/पत्नी और बच्चों को नीट पास करने के बाद एमबीबीएस और बीडीएस कॉलेजों में आरक्षण मिलेगा.
NEET Reservation: इस कोटा के लिए कौन पात्र है?
1- जो बच्चे आतंकवाद के खतरे में हैं या थे, या जो आतंकवादी संगठनों की हिट लिस्ट में शामिल हैं, या कश्मीरी प्रवासियों के परिवार के बच्चे, जो अपनी आजीविका खो चुके हैं, वह एमबीबीएस और बीडीएस के लिए सेंट्रल पूल सीट्स के दावेदार हैं.
2- ऐसे परिवारों के बच्चे, जिनमें माता-पिता या परिवार से जुड़ा कोई अन्य करीबी सदस्य आतंकवाद में मारा गया हो या जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे केंद्र शासित प्रदेशों में कोई निर्दोष व्यक्ति आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सशस्त्र बलों की गोलीबारी का शिकार हुआ हो.
NEET Reservation: इन उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा?
1- हर कोटा के लिए उम्मीदवारों के चयन का पहला क्राइटेरिया है, उनका नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना.
2- जो बच्चे Quota in NEET for Victims of Terror Attack के तहत अप्लाई कर रहे हैं, उन्हें नीट एप्लिकेशन फॉर्म की स्कैन्ड कॉपी और जरूरी दस्तावेज rajiv.kumar67@nic.in पर भेजने होंगे.
ये भी पढ़ें:
विदेश जाने से पहले कौन सी परीक्षा देनी होगी? 2024 में कब होगी और कितनी है फीस?
नीट परीक्षा में लड़कियों को कितनी छूट मिलती है? EWS, OBC के लिए क्या हैं नियम?
.
Tags: NEET, Neet exam, Reservation, नीट
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 09:00 IST