Parliament Winter Session LIVE: संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से जारी है. आज सत्र का 16वां दिन है. हालांकि अभी तक पूरा सत्र हंगामे से भरा रहा है. एक तरफ जहां संसद सुरक्षा चूक मामले में विपक्ष केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ लोकसभा और राज्यसभा से अब तक विपक्ष के कुल 141 सांसदों को सत्र के बचे हुए हिस्से के लिए निलंबित कर दिया गया है. सीआरपीसी संशोधन बिल पर गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में आज बोलेंगे.
वहीं कांग्रेस पार्टी की आज संसदीय बैठक में होगी. इसके अलावा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने के मामले में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ एक अधिवक्ता ने शिकायत दर्ज करवाई है. संसद में आज भी हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं.