Manipur Loot: PNB के तहखाने में सेंध… जब लुटेरों ने बनाया ऐसा प्‍लान और खाली कर द‍ी बैंक की त‍िजोरी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

मणिपुर के उखरुल जिले में पीएनबी बैंक से बदमाशों ने 18 करोड़ रुपये लूट लिए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश में टीम जुट गई है.

उखरुलः मणिपुर में अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात सामने आई है, जहां बंदूक की नोक पर करोड़ों रुपये के लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हथियारों से लैस और नकाबपोश बदमाशों ने मणिपुर के उखरुल जिले में एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की एक शाखा से 18.80 करोड़ रुपये नकद लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पंजाब नेशनल बैंक में घुसे लूटेरों ने लूट की. पीएनबी के इस ब्रांच में भारतीय रिज़र्व बैंक बैंकों और एटीएम के लिए नकदी का स्टॉक रखा जाता है.

गुरुवार शाम राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 80 किमी दूर उखरूल शहर में अत्याधुनिक हथियारों से लैस लुटेरे बैंक पहुंचे, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और कर्मचारियों को धमकाने के बाद तिजोरी से रकम लूट ली. अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने, जिनमें से कुछ ने सुरक्षाबलों वाली फर्जी वर्दी पहन रखी थी. उन्होंने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बैंक के शौचालय के अंदर बंद कर दिया.

इसके बाद एक कर्मचारी से बंदूक के दम पर उन्होंने तिजोरी खुलवाया और नकद लूट लिए. उखरुल पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फिलहास सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. इस वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने लुटेरों को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है.

Manipur Loot: PNB के तहखाने में सेंध... जब लुटेरों ने बनाया ऐसा प्‍लान और खाली कर द‍ी बैंक की त‍िजोरी

लूट की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षाबल तुरंत मौके पर पहुंचे और बैंक प्राधिकरण ने इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज कराया है. बता दें कि इससे पहले जुलाई में चुराचांदपुर में एक्सिस बैंक के एक ब्रांच से सशस्त्र गिरोह ने एक करोड़ रुपये की लूट की थी.

Tags: Manipur, Punjab national bank

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स