04

इस माइक्रो एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है. हुंडई एक्सटर को 7 वैरिएंट्स, EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O) और SX(O) में लाया गया है. कंपनी इस एसयूवी पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है. इसके साथ 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का भी विकल्प है. यह माइक्रो एसयूवी 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन एक्सटीरियर पेंट में उपलब्ध है.