हाइलाइट्स
पुजारा और रहाणे को टेस्ट टीम से किया गया बाहर
भारतीय टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया अगले महीने यानी दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय चयनकर्ताओं ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का चयन किया है. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. दोनों खिलाड़ियों के टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद लोगों अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने करियर खत्म होने की बात कही वहीं किसी ने कहा कि बीसीसीआई को कम से कम फेयरवेल मैच देना चाहिए था.
35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 4 बार साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं जबकि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी 3 बार दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) जा चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. डब्ल्यूटीसी फाइनल में पुजारा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से बाहर कर दिया गया था.
शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने पर दिग्गज ने खड़े किए सवाल, कहा- यह खिलाड़ी होता बेहतर कैप्टन
रहाणे का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड
दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आखिरी बार इस साल वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट खेलते हुए देखा गया था. टेस्ट टीम के उप कप्तान रह चुके रहाणे विंडीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद रहाणे को टेस्ट टीम में मौका दिया गया था लेकिन वह वापसी सीरीज को यादगार नहीं बना सके. अब जबकि श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम में लौट आए हैं. ऐसे में रहाणे को श्रेयस के लिए जगह छोड़नी पड़ी है.
पुजारा का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा ने साउथ अफ्रीका में खेले 10 टेस्ट मैचों में 535 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. वहीं रहाणे ने 6 टेस्ट में 3 फिफ्टी की मदद से 402 रन जुटाए हैं. रहाणे का साउथ अफ्रीका में बेस्ट स्कोर 96 रन रहा है जबकि पुजारा का सर्वोच्च निजी स्कोर 153 रन है.
Thank you, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane and Umesh Yadav for your services in Test Match Cricket.
pic.twitter.com/Hc51U1ZUrB— Abhishek Ojha (@vicharabhio) November 30, 2023
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
.
Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, Ind vs sa, India vs South Africa
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 07:04 IST