मर्डर या सुसाइड ? बिहार का प्रेमी, झारखंड की प्रेमिका, बंद कमरे में एक साथ मिले दोनों के शव

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू में एक साथ दो शव मिले हैं. मृतक प्रेमी प्रेमिका बताये जा रहे हैं. दोनों के शव एक साथ प्रेमिका के कमरे में मिलने से पूरे इलाके मे सनसनी मच गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बरियातू पुलिस पहुंची और जांच में जुटी. मौके पर FSL और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया जिसके बाद पुलिस और जांच टीम मामलें के अनुसन्धान में जुट गई है. पूछताछ में बात सामने आई कि मृतक रूपेश और अन्नू, दोनों एक साथ एसोटेक नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे.

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी रवीन्द्र नगर फेज दो में दो शव मिलने से सनसनी मच गई. कमरे के अंदर युवती अन्नू टोप्पो और युवक रूपेश का शव मिला है. युवक का शव जहां फंदे से लटका मिला, तो वहीं युवती का शव कमरे में बिस्तर पर मिला. युवती के कपड़ों पर खून के भी निशान मिले है, वहीं अन्नू  टोप्पो का गला भी दबाया हुआ है. पुलिस आशंका जाहिर की जा रही है कि शायद युवक और युवती में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद युवक के द्वारा अन्नू की हत्या की गई और फिर उसके बाद युवक भी फंदे से झूल ग़या.

हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. मृतका अन्नू टोप्पो गुमला जिले के रहने वाली है जो रांची में एसोटेक नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्य करती थी. अन्नू रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में रहती थी. अप्रैल 2023 से ही वो इस जगह मकान में रहा करती थी. पुलिस को पूछताछ में ये जानकारी मिली है कि रूपेश जो कि बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था, उसके और अन्नू टोप्पो के बीच काफी अच्छे संबंध थे. मामलें की जानकारी देते हुए रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि रूपेश अन्नू के किराये के मकान में बुधवार की रात आया था.

इसी दरम्यान शायद दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद ये घटना हुई होगी. हालांकि मामले की जांच की जा रही है और उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. मकान मालिक ने पुलिस को जो जानकारी दी उसके अनुसार युवती अकेली ही रहा करती थी. वही उन्होंने ये भी बताया कि अन्नू का दरवाजा गुरुवार की सुबह जब नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और जब मौके पर पुलिस पहुंची तो खिड़की से देखा कि कमरे के अंदर युवक युवती का शव साथ पड़ा हुआ है.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स