चोरों ने लगाया गजब का जुगाड़! दिल्ली में खोदी 40m लंबी सुरंग, IOCL को करोड़ों का चूना

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

दिल्ली के द्वारका में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
यहां चोरों ने इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल चोरी किया है.
चोरों ने तेल चोरी करने के लिए 40 मीटर लंबी सुरंग खोदी थी.

नई दिल्ली: दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल यहां सितंबर महीने के अंत में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अधिकारियों को दिल्ली-पानीपत खंड में एक पाइपलाइन के अंदर इंस्पेक्शन करने के दौरान कुछ गड़बड़ महसूस हुआ. अधिकारियों को पाइपलाइन के दबाव में कुछ गड़बड़ी महसूस हुई जो रिसाव की संभावना की ओर इशारा कर रही थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्पेक्शन में सामने आया कि चोरों ने पाइपलाइन में 15 फिट नीचे सुरंग बनाया जहां से ‘करोड़ों की तेल चोरी’ हुई. चोरों ने सुरंग मे ऑक्सीजन का इंतजाम कर रखा था. इस बात का खुलासा इंडियन ऑयल के अधिकारियों के इंस्पेक्शन के बाद हुआ. यह पाइपलाइन दिल्ली के द्वारका इलाके से होकर गुजरती है.

पढ़ें- दिल्ली: आज मैच देखने का बना रहे हैं प्लान, तो यह रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक अलर्ट

चोरों ने तेल चोरी करने के लिए करीब 40 से 50 मीटर लंबी सुरंग खोदकर बनाई थी. फिर वहां से एक पाइपलाइन डालकर तेल चोरी किया जा रहा था. यह चोरी कब से हो रही थी, इसका अंदाजा अभी लगाया नहीं गया है. अधिकारियों के अनुसार तेल चोरी होने के कारण बहुत बड़ा खतरा भी हो सकता था.

चोरों ने लगाया गजब का जुगाड़! दिल्ली में खोदी 40m लंबी सुरंग, IOCL को करोड़ों का चूना

अधिकारियों के मुताबिक इसके कारण ब्लास्ट होने का भी खतरा था. अगर ब्लास्ट होता तो पूरी लाइन में आग लग सकती थी. क्योंकि इसी लाइन से पेट्रोल और डीजल आता है, जो बिजवासन तेल डिपो पहुंचता है. जो सुरंग चोरों ने बनाई उसमे बाकायदा ऑक्सीजन की पाइप भी डाली थी, जिससे सांस लेने में आसानी हो सके. लगभग 40 से 50 मीटर लंबी सुरंग में घुसकर वाल्व खोलने के लिए रोजाना चोर घुसते थे. इस मामले में द्वारका सेक्टर 23 थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार जिस प्लॉट पर सुरंग खोदी गई थी उसी का मालिक तेल चोरी कर रहा था.

Tags: Crime News, Delhi news, IOCL

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स