रिपोर्ट- संजय गुप्ता
धनबाद. झारखंड के धनबाद जिला में हुए धीरज रवानी मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दरअसल जिले के बरोरा थाना अंतर्गत अपर मन्द्रा में मुखिया ड्राइवर धीरज रवानी (24 वर्षीय) की 13 सितम्बर को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के मुख्य आरोपी टिंकू ठाकुर को पुलिस ने दो पिस्टल, 3 खोखा के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. मृतक धीरज रवानी की पत्नी चांदनी देवी द्वारा आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था.
मामले में बाघमारा डीएसपी कार्यालय में निशा मुर्मू ने प्रेसवार्ता की. पुलिस के मुताबिक हत्या के आरोपी टिंकू ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन के साथ मृतक का सम्बंध था. आरोपी को 15 दिन पहले इस बात का पता चला था, इसी कारण से उसने हत्या कर दी. डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि धीरज रवानी की हत्या मामले में बरोरा पुलिस ने मृतक पत्नी के शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. आरोपी के द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसकी बहन के साथ मृतक का सम्बंध था. बदले की भावना में उसने हत्या कर दी.
हथियार उसने कहां से खरीदा था, पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है. अन्य पहलुओं पर जांच जारी है. आरोपी के पास से दो पिस्टल, 3 खोखा बरामद कर जब्त कर लिया गया है. डीएसपी ने कहा कि परिजनों द्वारा अन्य कई तरह के आरोप लगाया गया है लेकिन हत्या का मुख्य कारण अवैध सम्बंध था. हालांकि हत्या मामले में मृतक के परिजनों ने अवैध कोयला कारोबार बताया था. घटनास्थल से कुछ दूरी पर पंचायत के मुखिया द्वारा अवैध डिपो संचालित कराया जा रहा है.
.
Tags: Crime News, Dhanbad news, Jharkhand news, Murder
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 16:38 IST