ऑफिस के सहयोगी से हुई दोस्ती, फिर लिव इन में रहने लगी सना, अपार्टमेंट के कमरे में मिली लाश

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रांची. रांची के पॉश इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में लिव इन में रह रही सना प्रवीण नामक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. सना का शव उसके ही कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला. शुरुआती जांच मे ये मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है हालांकि परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या की अशंका जाहिर की है.

दरअसल सना जमशेदपुर की रहने वाली थी और रांची के एक निजी कंपनी मे कार्यरत थी. शनिवार की सुबह सना का शव पुनदाग ओपी स्थित एकलव्य अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट में पंखे से झूलता हुआ मिला. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुनदाग ओपी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सना प्रवीण राजीव नामक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी.

दोनों जमशेदपुर के ही रहने वाले थे. राजीव और सना एक ही कंपनी मे कार्यरत थे. हालांकि राजीव शादीशुदा था जिसे लेकर ही सना और राजीव में अक्सर विवाद हुआ करता था. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि इसी विवाद की वजह से सना ने आत्महत्या की होगी. हालांकि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और हर बिंदु पर भी तफ्तीश कर रही है. सना के परिजनों को भी जानकारी दी गई है और उनके द्वारा दिए जाने वाले आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

मामले की जानकारी देते हुए रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पुलिस सभी टेक्निकल एविडेंस का संकलन कर मामले की तफ्तीश कर रही है. फिलहाल पुलिस राजीव से भी पूछताछ कर रही है और मौत के रहस्य को सुलझाने का प्रयास कर रही है. सना के परिजन इसे मौत नहीं मान रहे, उनका कहना है कि सना के शरीर पर चोट के निशान हैं और वी इसे आत्महत्या नहीं मान रहे बल्कि इसे वो हत्या बता रहे हैं. उनका कहना है कि राजीव सना को प्रलोभन देकर अपने साथ रख रहा था.

Tags: Crime News, Jharkhand news, Live in Relationship, Ranchi news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स