बैंककर्मी से से लूटकांड का खुलासा, कैश सहित हथियारों के जखीरा के साथ पकड़े गए लुटेरे

Picture of Gypsy News

Gypsy News

लखीसराय. बिहार के लखीसराय में एसआईटी टीम को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. बीते 22 सितंबर को तेतरहट थाना क्षेत्र के शरमा गांव के समीप बंधन बैंक के कलेक्शन ऑफिसर से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है, साथ ही घटना में शामिल अपराधी कन्हैया कुमार और आकाश कुमार यादव को घटना में लूटी गई 28 हजार 500 रूपया नकद, लूट में इस्तेमाल किए जाने एक बाइक, एक पिस्तौल के अलावा एक बंदूक, तीन देसी कट्टा भी बरामद करने के साथ गिरफ्तार किया है.

एसपी पंकज कुमार ने बताया कि 22 सितंबर को बंधन बैंक के कलेक्शन ऑफिसर से हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पंडारक थाना क्षेत्र से रंधीर कुमार को तेरह हजार नकद एवं एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. रंधीर की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल अन्य अपराधी कन्हैया कुमार के पास पंद्रह हजार नकद बरामद किया.

कन्हैया की निशानदेही पर टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव से अशोक यादव के घर से घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक को बरामद किया. इस दौरान घर की तलाशी ली गई तो एक दो नाली बंदूक, तीन देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार कन्हैया का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि एसआईटी टीम में शामिल तेतरहाट थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, एसआई शिवम, डीआईओ प्रभारी शशिभूषण, विभूति, अनामिका, गौरव, पीयूष, आयुष सभी को पुरस्कृत किया जाएगा.

Tags: Bihar News, Crime News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स