मुंगेर. बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से है जहां एसडीओ के आवास के पास फायरिंग की घटना हुई है. आवास पर तैनात संतरी पर अपराधियों ने आठ राउंड गोलियां चलाईं. गोलीबारी की इस घटना में सुरक्षाकर्मी के कनपटी में छर्रा लगा है. जानकारी के मुताबिक लोहा चोरी करने से रोकने पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
फायरिंग की ये घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के एसडीओ आवास की है. दरअसल हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एसडीओ आवास के समीप लोहा पाइप चुरा रहे बदमाशों ने गार्ड पर गोली चला दी, जिसमें गार्ड बाल-बाल बच गया. गोली गार्ड के बांयी कनपटी के निकट से छिटक कर निकल गई. बाद में गार्ड को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया जहां जख्मी गार्ड का इलाज किया गया. जख्मी एसडीओ आवास के गार्ड (पीएचजी जवान) धरहरा प्रखंड के मोहनपुर गांव निवासी किशुन सिंह ने बताया कि एसडीओ आवास से महज कुछ ही दूरी पर पेय जलापूर्ति के लिए सरकारी पाइप रखा हुआ है.
इस पर काफी दिनों से बदमाशों की नजर लगी हुई थी. सोमवार की देर रात 11.30 बजे लगभग 10 की संख्या में बदमाश पाइप की चोरी करने पहुंचे थे. जब मैंने मना किया तो दुस्साहसी बदमाशों ने आठ राउंड गोलियां चला दी, इसमें एक गोली छिटक कर मेरी बांयी कनपटी के बगल से निकल गई जिससे उसके कनपटी के आसपास खरोंच लगी है. अन्य गार्ड की मदद से किसी प्रकार एसडीओ आवास के अंदर भाग कर मैंने अपनी जान बचायी.
बदमाशों के इस दुस्साहस व गोली चलाने की घटना की जानकारी खड़गपुर पुलिस मामले को दी गई जिसके बाद खड़गपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें नगर के विभाष यादव उर्फ विभिया, मो. जहीर और बिट्टू कुमार शामिल हैं. इस मामले में एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि कल रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के एसडीओ आवास के पास पेय जलापूर्ति की लोहे की पाइप चोरी करने चोर आए थे जिसने सुरक्षाकर्मी के उपर गोली चलाई है. सुरक्षाकर्मी के कनपटी के पास छर्रा लगा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ़्तार किया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Munger news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 15:38 IST