Bihar: बेटी ने भागकर की थी शादी, नाराज पिता ने दामाद सहित घर बुलाया, लिया खौफनाक बदला

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रिपोर्ट- प्रियांक सौरव

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग के बाद शादी से नाराज पिता ने खौफनाक फैसला ले लिया. युवती का पिता अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज था और फिराक में था. आरोपी ने किसी बहाने से बेटी को बुलाया और फिर बेटी-दामाद दोनों को कमरे मे बंदकर धारदार हथियार से काटने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी की बेटी बुरी तरह जख़्मी हो गई.

हालांकि प्रेमी युगल ने शोर मचाया और किसी तरह वहां से निकलकर जान बचाई. फिलहाल घायल युवती का मुजफ्फरपुर के SKMCH मे इलाज चल रहा है. दरअसल मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के वासुदेव छपरा गांव की रहने वाली जूही ने अपने कोचिंग में पढ़ने वाले युवक सोनू से भागकर शादी कर ली थी. दोनों एक साथ कोचिंग मे पढ़ते थे, इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम बढ़ा, हालांकि अंतरजातीय होने की वजह से दोनों के परिवार वालों मे शादी से मना कर दिया.

ऐसे मे छह महीने पहले दोनों कोचिंग से ही भाग गए और शादी कर ली. छह महीने से दोनों घर से बाहर रह रहे थे. पीड़िता ने बताया कि बीते दिनों उसके पिता ने कॉल करके डाक्यूमेंट्स ले जाने के लिए बुलाया, ऐसा मे रविवार को दोनों गांव आये लेकिन पिता ने बेटी और उसके पति को एक कमरे में बंद कर दिया और धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया.

इस दौरान लड़की जख़्मी हो गई, वहीं प्रेमी ने किसी तरह घर का दरवाजा खोला और बाहर आकर शोर मचाया. शोर के बाद ग्रामीण जमा हो गए जिसके बाद दोनों की जान बच सकी. फिलहाल मेडिकल ओपी पुलिस की निगरानी मे घायल युवती का इलाज SKMCH मे चल रहा है. मेडिकल ओपी प्रभारी ने बताया कि लड़की के फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Muzaffarnagar news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स