सूटकेस में थी 4 साल के बेटे की लाश…होटल से निकल ही गई थी, बस ये गलती और सलाखों के पीछे पहुंची CEO हत्‍यारन मां

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. बेंगलुरू से गोवा घूमने आई एक स्‍टार्टअप कंपनी की सीईओ ने अपने होटल के रूप में अपने चार साल के बेटे की हत्‍या कर दी.  यह महिला वारदात को अंजाम देने के बाद चुपचार शव सहित मौके से फरार हो जाती लेकिन एक छोटी सी चूक के चक्‍कर में वो पुलिस के हत्‍थे चढ़ गई. अब अदलात ने इस महिला को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इसे पूरे षडयंत्र का पता लगाने में होटल के स्‍टाफ और कैब ड्राइवर ने अहम भूमिका निभाई.  पुलिस के मुताबिक कमरे में हत्‍याकांड को अंजाम देने के बाद महिला नेक होटल स्‍टाफ से ही अनुरोध किया कि वो उसके लिए बेंगलुरु तक की टेक्‍सी बुक कर दे. बस यही उसके फंसने की वजह बना.

महिला द्वारा होटल रूम से चेकआउट करने के बाद स्टाफ कमरे की सफाई करने पहुंचा.  जहां उन्‍हें कई स्‍थानों पर लाल रंग के खून के धब्‍बले मिले.  होटल स्‍टाफ ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी.  पुलिस होटल पहुंची और ड्राइवर के जरिए महिला से संपर्क करने की कोशिश की. पुलिस ने महिला के बेटे के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्चा अपने एक दोस्त के यहां रह रहा था.

यह भी पढ़ें:- जापान में फिर भूकंप के तेज झटके, 6.0 की तीव्रता से कांपी धरती, कितना हुआ नुकसान?

कैसे शव सहित पुलिस स्‍टेशन पहुंची महिला?
हालांकि, पुलिस ने महिला द्वारा दिए गए पते को फर्जी पाया. ड्राइवर को कार को पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा गया और सामान की जांच करने पर पुलिस को लड़के का शव मिला. जिसके बाद महिला के खिलाफ दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.  गोवा की राजधानी पणजी में पत्रकारों से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निधिन वाल्सन ने होटल कर्मचारियों और टैक्सी ड्राइवर की सूझबूझ की प्रशंसा की और उन्हें इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का श्रेय दिया.

सूटकेस में थी 4 साल के बेटे की लाश...होटल से निकल ही गई थी, बस ये गलती और सलाखों के पीछे पहुंची CEO हत्‍यारन मां

100 प्रभावशाली महिलाओं में आरोपी
ऑनलाइन पेशेवर मंच ‘लिंक्डइन’ पर सेठ के पेज के अनुसार, वह स्टार्ट-अप कंपनी ‘माइंडफुल एआई लैब’ की सीईओ हैं और 2021 के लिए ‘एआई एथिक्स’ में शीर्ष 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में से एक रही थीं.  कलंगुट पुलिस थाने के निरीक्षक परेश नाइक ने बताया कि आरोपी महिला छह जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक किराए के फ्लैट में पहुंची थी.  उन्होंने बताया कि दो दिन वहां रहने के बाद, उसने फ्लैट के कर्मचारियों को कहा कि उसे कुछ काम के लिए बेंगलुरु जाना है.  उसने उन्हें टैक्सी की व्यवस्था करने को भी कहा.  नाइक ने कहा, ‘‘कर्मचारियों ने महिला से कहा कि वह बेंगलुरु के लिए उड़ान ले सकती हैं क्योंकि टैक्सी से जाना महंगा रहेगा.’’

Tags: Crime News, Goa news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स