रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. झारखंड में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला की है जहां सनसनीखेज ऑनर किलिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मर्डर केस की परतें खुलकर सामने आ गई हैं. पुलिस ने मामले के अनुसंधान के बाद ऑनर किलिंग की पुष्टि की है.
दरअसल 14 वर्षीय किशोरी की हत्या दूसरे धर्म के एक लड़के से प्रेम संबंध के कारण की गई थी. एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतका के माता-पिता ने उसकी शादी तय कर दी थी, पर किशोरी यह शादी नहीं करना चाहती थी. किशोरी जिस मोहल्ले में रहती थी वहीं रहने वाले एक दूसरे धर्म के लड़के से लड़की का प्रेम संबंध था और किशोरी किसी भी हाल में उसी से शादी करना चाहती थी जो कि उसके परिवार को नहीं जंच रही थी.
इसी दौरान आरोपी परिवार ने बेटी की हत्या की साजिश रच दी. मृतका की मां के रिश्तेदार साबिर अंसारी जो कि हजारीबाग के पेलावल का निवासी है उसने परिवार को देशी पिस्टल उपलब्ध करवाया और बच्ची को डराने धमकाने को कहा. परिवार को पिस्टल देने वाले शख्स ने ही मां-बाप को उकसाया की यदि नहीं मानती है तो उसकी ललाट पर गोली मार देना, जिसके बाद यह पूरी घटना हुई.
मृतका की मां ने पहले तो अपनी बेटी को डराया और धमकाया लेकिन वो नहीं मानी तो अपने हाथों ही गोली मारकर बेटी का कत्ल कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी मां समेत साबिर को हजारीबाग के पेलावल से गिरफ्तार कर लिया है और उसे भी जेल भेज दिया है.
.
Tags: Crime News, Giridih news, Honor killing, Honour killing, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 11:02 IST