यूपी से रीवा तक बिछा रहे थे नशे का जाल, एसपी के एक्शन से तस्करों की टूटी कमर, ऐसी चीज पकड़ाई जिससे…

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा से बड़ी खबर है. रीवा पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में नशीले कफ सीरप बरामद किए. इस मामले में पुलिस ने तीन ड्रग स्मलगरों को भी गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. एसपी के सख्त एक्शन से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है. रीवा पुलिस इस मामले में तस्करों से गहराई से पूछताछ कर रही है. प्रभारी एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मारुती बालेनो का और एक अन्य एक्सयूवी कर में नशे की खेप यूपी से रीवा की ओर लाई जा रही है.

सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और मुखबिर की बताई हुई जगह पर पहुंची. पुलिस ने घेराबंदी की तो कलवारी मोड़ के पार गाड़ियां आती दिखाई दीं. पुलिस की टीम ने गाड़ियों को घेर लिया. टीम ने जब कारों की तलाशी ली तो करीब 600 शीशी नशीली कफ सिरप तीन बारियों में रखे हुए थे. सोनकर ने बताया कि घेराबंदी के वक्त पल्हान निवासी विनोद सिंह बघेल और रतहरा निवासी मनीष पटेल कार में बैठे हुए थे. पुलिस ने दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

दूसरी कार में मिली 400 नशीली सिरप की बोतलें
दूसरी ओर, पुलिस की दूसरी टीम ने गढ़ थाना क्षेत्र के केथा मोड़ के पास घेराबंदी कर दूसरी कार को पकड़ा. इसमें भी करीब 400 शीशी नशीली कफ सिरप रखी हुई. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया. इस कार को बैकुंठपुर निवासी शिवम सिंह परिहार उर्फ डिग्गू पिता मोरध्वज सिंह परिहार चला रहा था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कुल 1000 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त कर लिए.

लगातार बढ़ रहा नशे का कारोबार
गौरतलब है कि, रीवा में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने कई बार यहां से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि ड्रग्स के खेप की तार मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इस पर शिकंजा कसने के लिए अपने मुखबिर तंत्र के अलावा खुफिया तंत्र भी एक्टिव किया है. पिछले एक साल में कई ड्रग डीलर और उनके साथ पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

Tags: Mp news, Rewa News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स