Bihar: मैनेजर ने रची साजिश फिर अपने ही ब्रांच से लुटवा दिए 2 करोड़ की ज्वेलरी, जानें पूरी कहानी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

शेखपुरा. बिहार की शेखपुरा पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत आशीर्वाद ऋण फाइनेंस कंपनी से 2 करोड़ का सोना और 2 लाख रूपया लूट मामले का पुलिस ने महज 72 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए घटना के मास्टरमाइंड जो कि आशीर्वाद ऋण फाइनेंस कंपनी का मैनेजर ही है और सहायक मैनेजर, दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोना लूट कांड के मास्टर माइंड मैनेजर ने घटना की स्वीकृति करते हुए पुलिस के सामने सभी आरोपों को स्वीकार किया है. पुलिस ने लूटी गई 2 करोड़ की ज्वेलरी को मैनेजर के घर से बरामद कर लिया है. एसपी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के दिन मैनेजर सहित दो कर्मी दूसरे ब्रांच में जांच के नाम पर जाने की बात कहते हुए छुट्टी पर चले गए थे और सभी ने किराये पर अपराधी को हायर किया. सोना लूट की घटना की योजना बख्तियारपुर एक होटल में बनी, उसके बाद 7 लोगों ने सोना लूट की घटना का अंजाम दिया.

एसपी ने कहा कि दोपहर में हुई लूट की घटना को चुनौती के रूप में लिया गया और पुलिस ने आशीर्वाद ऋण फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और सहायक मैनेजर से अलग-अलग इस केस में पूछताछ की. पूछताछ में दोनों के बयान में विरोधाभास हुआ और इसी दिशा में जांच शुरू की गई. एसपी ने कहा कि पूछताछ में कड़ाई बरती गई तो लूट की घटना का उद्भेदन हुआ और लूट का सोना, प्रयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है.

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि एसआईटी गठित कर महज 72 घंटे के अंदर सोना लूट कांड का उद्भेदन कर लिया गया. एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से घटना की तफ्तीश से जांच की गई तो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और सहायक मैनेजर की संलिप्तता साफ दिखाई दे रही थी. इसी आधार पर गिरफ्तारी की करवाई की गई है.

मालूम हो कि बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ स्थित आशीर्वाद गोल्ड ऋण फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 18 दिसंबर को दिनदहाड़े 2 करोड़ की सोने की ज्वेलरी और 2 लाख नगद राशि की लूट कर ली गई थी. एसपी ने सोना लूट कांड का उद्भेदन करने, सोना बरामदगी सहित अपराधियों की गिरफ्तारी में पूरा सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही है.

Tags: Bihar News, Crime News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स